Bank Holidays In July: वक्त पर निपटा लें बैंक के सभी काम, जुलाई में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
जुलाई महीने में इस बार बैंक आठ दिन बंद रहेंगे. इनमें दूसरे शनिवार, रविवार और मोहर्रम की छुट्टी शामिल है. इन छुट्टियों के मुताबिक ही आपको अपना बैंक का काम निपटाना होगा.
![Bank Holidays In July: वक्त पर निपटा लें बैंक के सभी काम, जुलाई में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट Bank Holiday in July: All government and private banks of Himachal will be closed for 8 days ANN Bank Holidays In July: वक्त पर निपटा लें बैंक के सभी काम, जुलाई में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/c26602d514d6a11402d27f74991288e81688558420274746_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: साल 2023 का आधा वक्त गुजर चुका है. यह साल अब सातवें महीने में प्रवेश कर चुका है. जुलाई महीने में इस बार बैंक की आठ दिन छुट्टियां रहने वाली हैं. इन छुट्टियों के मुताबिक ही उपभोक्ताओं को अपने बैंक के काम निपटाने होंगे. जुलाई महीने में 8 जुलाई को दूसरे शनिवार और 9 जुलाई को रविवार की छुट्टी होगी.
29-30 जुलाई को भी बंद रहेंगे बैंक
इसके अलावा 16 जुलाई के दिन भी बैंक रविवार की छुट्टी के चलते बंद रहेंगे. 22 जुलाई को चौथे शनिवार और 23 जुलाई को रविवार की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा शनिवार 29 जुलाई को मोहर्रम की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. 30 जुलाई के दिन भी रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. इससे पहले 2 जुलाई को रविवार की छुट्टी की वजह से बैंक बंद थे. कुल-मिलाकर जुलाई महीने में 8 दिन बैंक में काम नहीं होगा.
ऑनलाइन काम में नहीं कोई परेशानी
बैंक में होने वाले इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी उपभोक्ताओं का काम हर बार की तरह छुट्टियों के दिन भी ऑनलाइन चलता ही रहेगा. बैंक उपभोक्ता एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. बैंकिंग से जुड़े सभी काम बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये आसानी से निपटाए जा सकते है. यूपीआई की मदद से सभी प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट आयोजन के हिसाब से देशभर में जारी कर वेबसाइट पर अपडेट कर दी है. आप अपने मोबाइल से इस ( https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx लिंक पर क्लिक कर के हर बैंक के हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली-पंजाब के बाद अब हिमाचल में सियासी दरार! AAP नेता बोले- सच हो रही अरविंद केजरीवाल की बात
वीरभद्र सिंह की याद दिलाकर BJP ने कांग्रेस को दिखाया आईना, CM सुक्खू से पूछ डाले ये सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)