Himachal Pradesh Bank Holidays May 2024 List: बुधवार से मई महीने की शुरुआत होने जा रही है. इस बार मई के महीने में चार दिन सरकारी छुट्टियां होंगी. महीने के दूसरे शुक्रवार को भी सरकारी छुट्टी होने के चलते बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे. 10 मई को परशुराम जयंती, 11 मई को दूसरा शनिवार और 12 में को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं, तो उसे वक्त रहते निपटा लें. हालांकि, इस दौरान बैंक की ऑनलाइन सुविधा निर्बाध चलती रहेगी. 10 मई से लेकर 12 मई तक अन्य सरकारी संस्थानों में भी इसी तरह छुट्टी रहगी.
25-26 मई को भी बंद रहेंगे बैंक
इसके अलावा 8 मई और 23 मई को भी सरकारी छुट्टी होगी. 8 मई को गुरु रविंद्र नाथ जयंती और 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा की सरकारी छुट्टी होगी. 8 मई की छुट्टी रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे की श्रेणी में आती है. इसके अलावा बैंक 25 मई और 26 मई को भी बंद रहेंगे. हर महीने की तरह बैंक दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद होंगे. मई महीने में इस बार हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से कोई लोकल हॉलीडे नहीं होगा.
अप्रैल महीने में भी लगातार तीन दिन बंद रहे थे बैंक
इससे पहले हिमाचल प्रदेश में सरकारी दफ्तर 13 अप्रैल, 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को बंद थे. ऐसे में सरकारी दफ्तरों के जरूरी काम वक्त पर पहले निपटने में ही समझदारी है. अप्रैल से पहले मार्च महीने में भी हिमाचल के सरकारी दफ्तर 8 मार्च, 9 मार्च और 10 मार्च को लगातार बंद रहे थे. 8 मार्च को शिवरात्रि, 9 मार्च के दिन दूसरे शनिवार और 10 मार्च को रविवार की छुट्टी थी. इस दौरान भी लोगों को सरकारी दफ्तर और बैंक में काम करवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. अब मार्च और अप्रैल के बाद मई महीने में भी लगातार तीन दिन दफ्तर बंद रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- 'चुनाव आयोग कर रहा कांग्रेस सरकार से सौतेला व्यवहार', जगत सिंह नेगी का बड़ा आरोप