Fact Check: बंद हो जाएगी हर महीने मिलने वाली 125 यूनिट फ्री बिजली? सीएम ने विधानसभा में दिया जवाब
Himachal Free Electricity: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक हालात ठीक नहीं है. चार सालों के भीतर कांग्रेस सरकार हालातों को सामान्य करेगी और कांग्रेस अपनी सभी गारंटी को पूरा करेगी.
Shimla: हिमाचल प्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहा हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ जारी रहेगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के सदस्य विनोद कुमार, दीपराज और प्रकाश राणा ने सरकार से इस बारे में सवाल पूछा था. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से लिखित जवाब मिला कि प्रदेश में 1 जुलाई 2022 से मिल रहा 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ जारी रहेगा. इससे प्रदेश भर के करीब 16 लाख बिजली उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं.
सदन में विपक्ष के सदस्यों का हंगामा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष लगातार सरकार को गारंटियों के मुद्दे पर घेर रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब बजट की चर्चा का जवाब दे रहे थे. उस समय विपक्ष के विधायकों ने महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 देने के मामले पर मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि सरकार जनता के साथ धोखाधड़ी करने का काम कर रही है. चुनाव से पहले हर महिला को 1 हजार 500 रुपए देने का वादा किया गया था, लेकिन अब सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जवाब के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से बीच में बोलने का समय मांगते रहे, लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें समय नहीं दिया. इसके बाद विपक्ष के विधायकों ने सदन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य वेल में आ गए. बावजूद इसके अध्यक्ष ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने विरोध स्वरूप सदन से वॉकआउट कर दिया.
चरणबद्ध तरीके से पूरी होगी गारंटी
जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियां पांच साल के लिए हैं. इन्हें चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक हालात ठीक नहीं है. चार सालों के भीतर कांग्रेस सरकार हालातों को सामान्य करेगी और कांग्रेस अपनी सभी गारंटी को पूरा करेगी.
पुरानी योजनाएं नहीं होंगी बंद
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि पूर्व सरकार के वक्त शुरू की गई किसी योजना को बंद नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्यों को भी यह जानकारी होनी चाहिए कि पुरानी योजनाओं को बजट में जिक्र नहीं किया जाता. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सरकार न तो हिम केयर, न ही सहारा योजना और न ही मुफ्त बिजली के लाभ को बंद कर रही है.
सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच गहमागहमी
300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के मामले में भी बीजेपी विधायकों ने जमकर सरकार को घेरा. विपक्ष के विधायकों ने पूछा कि आम जनता पूछ रही है कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली कब मिलेगी? सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर गहमागहमी देखने के लिए मिली. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने विवेकपूर्ण सोच के साथ गारंटियां दी हैं. चार साल में आर्थिक स्थिति ठीक होने के बाद हर गारंटी को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बजट में भी गारंटियों को पूरा करने की प्रतिबद्धता नजर आ रही है. सरकार एक-एक कर चरणबद्ध तरीके से सभी गारंटियां पूरी कर देगी.
ये भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश की ‘नारी सम्मान योजना’ की नकल है MP की ‘लाड़ली बहना योजना’: पूर्व गृह मंत्री