Bharat Jodo Yatra: हिमाचल में राहुल गांधी बोले- 'सभी संवैधानिक संस्थाओं पर RSS-BJP का कब्जा, दो लोगों के लिए चलाया जा रहा देश'
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारत जोड़ो यात्रा को और अधिक दिन दिए जाने थे, लेकिन 30 जनवरी को श्रीनगर पहुंचने की वजह से प्रदेश को कम ही समय मिला.
![Bharat Jodo Yatra: हिमाचल में राहुल गांधी बोले- 'सभी संवैधानिक संस्थाओं पर RSS-BJP का कब्जा, दो लोगों के लिए चलाया जा रहा देश' Bharat Jodo Yatra Congress Leader Rahul Gandhi Attacks on RSS and BJP in Himachal Pradesh ann Bharat Jodo Yatra: हिमाचल में राहुल गांधी बोले- 'सभी संवैधानिक संस्थाओं पर RSS-BJP का कब्जा, दो लोगों के लिए चलाया जा रहा देश'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/d3f5ebdb627c1ecf952d83f1172e21361674034893902367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra Reached in Himachal Pradesh: कन्याकुमारी (Kanyakumari) से जम्मू (Jammu) की तरफ चली राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा अपने 124वें दिन हिमाचल प्रदेश पहुंची. यहां जिला कांगड़ा (Kangra) के इंदौरा में राहुल गांधी ने पैदल यात्रा की. हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी 24 किलोमीटर पैदल चले. उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu), उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) समेत पार्टी के सभी 40 विधायक मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहले यात्रा का रूट अलग था, लेकिन हिमाचल के लिए इस यात्रा का रूट बदला गया.
राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को और अधिक दिन दिए जाने थे, लेकिन 30 जनवरी को श्रीनगर पहुंचने की वजह से हिमाचल कम ही समय मिला. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज सभी संवैधानिक संस्थाओं पर आरएसएस और बीजेपी का कब्जा है. उन्होंने इशारों में पूंजीपतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश को सिर्फ दो ही व्यक्तियों के लिए चलाया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि देश भर में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा अपना असर दिखा रही है.
देश को एकता में बांधने भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में लगातार बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. सरकार जो भी कदम उठाती है, वह सिर्फ बड़े लोगों के लिए उठाती है. उन्होंने कहा कि आम जनता के बारे में बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि बात चाहे नोटबंदी की हो या फिर जीएसटी की के सभी कदम पूंजीपतियों के लिए उठाए गए. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसान कानून भी बड़े लोगों के लिए लाए थे. उन्होंने कहा कि देश को एकता में बांधने और प्यार बांटने के लिए इस यात्रा की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से बड़ा बदलाव आया है और उन्होंने भी बहुत कुछ सीखा है.
यह भी पढ़ें- INSIDE STORY: हिमाचल में हार दिल्ली में ताज, कैसे मिला जेपी नड्डा को सेवा विस्तार?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)