Bharat Jodo Yatra: हिमाचल पहुंचते ही राहुल ने BJP-RSS पर बोला हमला, ये भी बताया - क्यों शुरू की कन्याकुमारी से यह यात्रा
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) वाले संसद में बोलने नहीं देते. यही वजह है कि अपनी बात आप तक पहुंचाने के लिए मुझे ये यात्रा शुरू करनी पड़ी.
Bharat Jodo Yatra Himachal Pradesh: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कन्याकुमारी से चलकर पंजाब होते हुए बुधवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पहुंच गए. हिमाचल के घाटोटा में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने लोगों से कहा कि भारत जोड़ा यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू करने से पहले हमने संसद में जनता की आवाज को बुलंद करना करने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी वालों ने संसद में मुद्दों को उठाने नहीं दिया. वे हमें वहां मुद्दे नहीं उठाने देते. यहां तक कि अपनी बात भी नहीं रखने देते. देश की अन्य संस्थाओं के माध्यम से भी वैसा नहीं कर सकता. ऐसा इसलिए कि न्यायपालिका हो या प्रेस, सभी के सभी भाजपा-आरएसएस के दबाव में हैं. इसलिए, हमने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की और आज आप तक पहुंचने में सफल हुआ.
आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल के इंदौरा से होकर गुजरेगी. कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा 124वें दिन देवभूमि में राहुल गांधी 24 किलोमीटर पैदल सफर कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों सहित करीब 15 हजार पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं. बुधवार शाम के समय राहुल गांधी मलोट में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
मलोट में करेंगे जनसभा को संबोधित
बुधवार को राहुल गांधी की यात्रा पंजाब से सटे हिमाचल के मीलवां से सुबह 6 बजे शुरू हुई. उनकी यात्रा मिरथल से होते हुए काठगढ़ पहुंचेगी. इस दौरान राहुल गांधी काठगढ़ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. दोपहर एक बजे बाई इंदौरिया में भोजन करेंगे. इसके बाद यात्रा इंदौरा से होते हुए चार बजे यात्रा मलोट पहुंचेगी. यहां पांच बजकर 30 मिनट पर राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मलोट से होते हुए यात्रा पठानकोट के लिए रवाना होगी. पठानकोट से यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का साथ देने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू, पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला सहित कई वरिष्ठ नेता इंदौरा में पहले से डेरा जमाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल प्रदेश में 30-31 जनवरी को नहीं होगी विधायक प्राथमिकता बैठक, जानें- अपडेट