Himachal Monsoon News: हिमाचल में फंसे टूरिस्ट के लिए बड़ी खबर, सीएम सुक्खू बोले- 'सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया'
Himachal Update: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में लगातार भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़, भूस्खलन को हुए नुकसान के मद्देनजर राहत बचाव के काम को लेकर हिमाचल की जनता को अपडेट दिया है.
Himachal Monsoon News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हुई तबाही को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार लगातार एलर्ट मोड पर है. सीएम सुक्खू राहत बचाव के चल रहे कार्य को लेकर लोगों को समय-समय पर अपडेट दे रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री ने राज्य में लगातार भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के मद्देनजर उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे राहत बचाव के काम को लेकर हिमाचल की जनता को अपडेट दिया है, साथ उन्होंने अपने सभी साथी मंत्री को धन्यवाद भी दिया जो दिन-रात एक कर अपने विधानसभा के हित में काम करते रहे.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- रेस्क्यू ऑपरेशन हुए खत्म
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया की अब तक 29 लोगों को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि अब हमार रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है अब रेस्टोरेशन ऑपरेशन चल रहा है. सीएम ने आगे कहा कि पूरे हिमाचल में बिजली, पानी, रोड की समस्या पैदा हो गई है, जिसे धिरे-धिरे हम ठीक करवा रहे हैं. सभी अधिकारियों से बात कर पता चल की तीन से चार हजार करोड़ का नुकसान हुआ है और अभी भी बारिश जारी है. सभी टूरिस्ट अपने स्थान पर सेफ हैं. सभी अधिकारी पर्यटकों के पास पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के लिए खाने पीने और कंबल की व्यवस्था कर दी गई है. जैसे ही नेशनल मार्ग खुलेंगे, हम उनको उनके सुरक्षित जगह तक पहुंचा देंगे.
कहां कितने रूट प्रभावित?
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर (Rohan Chand Thakur) ने जानकारी देते हुए बताया कि परवाणू में 22, सोलन में 65, नाहन में 10, तारादेवी डिपो में एक, नेरवा में 41, लोकल 49, ग्रामीण इलाकों की 15, रामपुर में 64, करसोग में 15, रामपुर में 64, रोहडू में 45, रिकांगपिओ में 10, हमीरपुर में 34, बिलासपुर में 21, ऊना में 42, देहरा में तीन, नालागढ़ में 46, मंडी में 34, कुल्लू में 334, सुंदरनगर में 15, सरकाघाट में 17, केलांग में 58, धर्मपुर में 14, धर्मशाला में चार, नगरोटा बगवां में नौ, पालमपुर में दो, बैजनाथ में पांच, चंबा में 26 और जोगिंदर नगर में 6 रूटों को सस्पेंड किया गया है.
प्रदेश भर की 828 सड़कें बंद
बता दें कि, राजनाथ सिंह इन दिनों मलेशिया के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से बीते 24 घंटे में 14 लोगों की जान चली गई, जबकि सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा आम जनता की निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश भर की 828 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा चार राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी आवाजाही ठप है. नेशनल हाईवे 21 मंडी-कुल्लू, नेशनल हाईवे 505 ग्रम्फू-लोसर, नेशनल हाईवे 03 कुल्लू-मनाली और नेशनल हाईवे 707 शिलाई के पास बाधित है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश भर में 4 हजार 686 बिजली सुविधा और 785 स्थानों पर पेयजल योजनाएं बाधित हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, CM सुक्खू ने की राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग