IAS-IFS Transfer List: हिमाचल में बड़ा फेरबदल, 5 IAS, एक IFS और 19 HAS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
Himachal Pradesh: अलग-अलग विभागों का प्रभार देख रहे IAS अधिकारी सुदेश मोक्टा को NHM के निदेशक और शिमला के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में तैनात अपूर्व देवगन को उपायुक्त चंबा नियुक्त किया गया.
Himachal Pradesh IAS-IFS Transfer List: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. दरअसल, शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. इसके बाद शाम के समय हिमाचल प्रदेश सरकार में बड़ा फेरबदल हुआ. सरकार में 5 आईएएस (IAS) 1 आईएफएस (IFS) और 19 एचएएस (HAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. वहीं 11 एचएएस (HAS) अधिकारियों को एसडीएम नियुक्त किया गया है. नए फेरबदल के मुताबिक, अब आईएएस अधिकारी मनमोहन शर्मा जिला सोलन के उपायुक्त होंगे.
इसके अलावा शिमला के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में तैनात अपूर्व देवगन को उपायुक्त चंबा नियुक्त किया गया है. अलग-अलग विभागों का प्रभार देख रहे आईएएस अधिकारी सुदेश मोक्टा को एनएचएम का निदेशक लगाया गया है. पहले ही उन्हें एनएचएम के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया जा चुका था. उन्हें अन्य विभागों के प्रभार से मुक्त किया गया है. सोलन की उपायुक्त कृतिका कुलहारी को हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक लगाया गया है.
विनय मोदी होंगे एसडीएम पूह
इसके अलावा चंबा के डीसी दुनी चंद राणा अब आपदा प्रबंधन निदेशक के साथ एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक बागवानी विकास समिति की परियोजना निदेशक का कार्यभार संभालेंगे. आईएफएस अधिकारी अनिल जोशी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव के तौर पर कार्यभार सौंपा गया है. शनिवार देर रात हुए फेरबदल में डॉ. मधु चौधरी कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की रजिस्ट्रार, सतीश कुमार हिमुडा के कार्यकारी निदेशक, संदीप सूद राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदर नगर के अतिरिक्त निदेशक, डॉ. हरीश गज्जू सहकारी सभाएं धर्मशाला के अतिरिक्त पंजीयक, राकेश शर्मा एसडीएम सुजानपुर और सुरेंद्र मोहन एसडीएम कुमारसेन होंगे. इसके अलावा विनय मोदी को एसडीएम पूह, संजीव कुमार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है.
कुलदीप सिंह पटियाल एसी टू डीसी मंडी
सुक्खू सरकार में हुए इस फेरबदल में विजय कुमार एसडीएम डोडराक्वार, गौरव चौधरी एसडीएम घुमारवीं, कुलदीप सिंह पटियाल एसी टू डीसी मंडी, कविता एसडीएम सोलन, सलीम आजम एसडीएम धीरा, राजेश भंडारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली, डॉ. सुरेंद्र एसडीएम इंदौरा, मनोज कुमार एसडीएम बंगाना राजीव ठाकुर एसी टू डीसी बिलासपुर के साथ भानुपली बिलासपुर रेल लाइन के भू अधिग्रहण अधिकारी, मत्स्य निदेशालय के संयुक्त निदेशक और योगराज को एसडीएम झंडुत्ता नियुक्त किया गया है.