Nitish Kumar Controversial Statement: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिलाओं पर टिप्पणी के बाद देशभर में विरोध हो रहा है. नीतीश कुमार ने भले ही अपने वक्तव्य पर माफी मांग ली हो, लेकिन बावजूद गुस्सा शांत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. बिहार में दिए गए बयान का असर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश तक नजर आ रहा है. शिमला में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेताओं की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर नीतीश कुमार के बयान के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.


नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग
हिमाचल बीजेपी की वरिष्ठ नेता डेजी ठाकुर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी हर किसी को हिला देने वाली है. उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में इस तरह का बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान हर किसी को शर्मसार कर देने वाला है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माफी भी मांगी, तो साथ में 'अगर' शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस बयान से हर महिला को ठेस पहुंची है. किसी को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की माफी कबूल नहीं है. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.


विपक्षी गठबंधन पर भी साधा निशाना 
डेजी ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) का झंडा लेकर आगे बढ़ रहे हैं. विपक्षी गठबंधन के किसी भी नेता ने नीतीश कुमार के बयान का विरोध नहीं किया. उन्होंने पूछा कि क्या राजनीति इतनी बड़ी है कि महिलाओं के खिलाफ दिए जाने वाले बयान कभी विरोध नहीं हो रहा है?


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी की है.


यह भी पढ़ें: Himachal: महिला कबड्डी टीम ने दी हरियाणा को मात, जीता गोल्ड, CM सुक्खू ने दी बधाई