(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिमाचल में पर्यटकों के लिए बनेगा आलीशान टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से होगा लैस
Tourist Complex in Himachal: हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं.
Himachal Pradesh News Today: पहले लोकसभा चुनाव और अब विधानसभा उपचुनाव खत्म होने के बाद राज्य सरकार का ध्यान लंबित प्रोजेक्ट शुरू करने की मंशा बना रही है. पर्यटन राज्य हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के औहर में जल्द ही एक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स तैयार होगा.
इस टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स को बनाने में 33.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे. आने वाले दो साल में इसका काम पूरे होने की संभावना है. इससे राज्य में आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी.
साल 2024-25 का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में पर्यटकों को वर्ल्ड क्लास सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही थी. जिससे पर्यटकों को हिमाचल आने के लिए आकर्षित किया जा सके.
कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से लैस
इस टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के होटल में वेलकम और वेटिंग एरिया, 60 लोगों के लिए रेस्टोरेंट, 30 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस रूम, 400 लोगों के लिए धाम हॉल, 300 लोगों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल और रेस्ट एरिया होगा.
होटल में 40 अतिथि कक्ष और फूड कोर्ट, जिसमें 214 लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए 8 स्टॉल, एक पिकअप एरिया, बच्चों के खेलने की सुविधा के साथ ग्रीन एरिया की सुविधा भी होगी.
150 करोड़ की लागत से बनेगा परिसर
यहां एंटरटेनमेंट एरिया में स्वीमिंग पूल, जिम, स्पा, पेंटरी, स्टोर और बैक ऑफिस बनेगा. इसकी पहली मंजिल पर पूल, इंडोर प्लेइंग एरिया, लॉबी और चार मसाज पार्लर होंगे.
कुछ समय बाद यहां सड़क के दूसरी तरफ एक नए परिसर का भी निर्माण किया जाएगा. इस पूरी योजना में 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं. जिसको लेकर प्रदेश सरकार खाका तैयार कर लिया है.
'टूरिस्म में नंबर वन डेस्टिनेशन बनेगा हिमाचल'
टूरिस्ट कंपलेक्स का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटकों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पर्यटन के बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही है.
उन्होंने कहा, "राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने की जरूरत है. इससे युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के मौके मिलेंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा."
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गंतव्य बनाने के लिए काम कर रही है. इस दिशा में हर संभव कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'बुरी तरह ध्वस्त हुआ BJP का ऑपरेशन लोटस', डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर से की माफी की मांग