Bilaspur Zila Parishad Adhyaksh Muskan Resigned: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मुस्कान तीन साल पहले 20 साल की उम्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीतीं और बाद में बीजेपी (BJP) के समर्थन से बिलासपुर की जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनी गईं. सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) पार्टी मुस्कान को हटाने जा रही थी, लेकिन उन्होंने पहले ही उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर (Prem Thakur) के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कानून की पढ़ाई कर चुकी मुस्कान फिलहाल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) से एलएलएम कर रही हैं.


मुस्कान ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगी. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद उथल-पुथल स्वाभाविक है. मुस्कान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा और उन्होंने लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश की. जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा ने निदेशक को इन पदाधिकारियों का इस्तीफा मंजूरी के लिए भेज दिया है. इस्तीफा मंजूर करने के लिए एक महीने का समय है. माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिन में ही इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा और 10 दिन में नए अध्यक्ष पर फैसला भी हो जाएगा.


11 सदस्यों ने की थी अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग


गौरतलब है कि जिला परिषद के 11 सदस्यों ने 14 मार्च को उपायुक्त बिलासपुर को एक पत्र सौंप कर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी. जिला परिषद के 14 सदस्यों में से 11 सदस्य मदन धीमान, आईडी शर्मा, विमला देवी, बेली राम टैगोर, शालू रनौत, प्रोमिला बसु, राजकुमार, शैलजा शर्मा, गौरव शर्मा, मान सिंह और पूजा रानी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी.


ये भी पढ़ें- MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव का रिजर्वेशन रोस्टर जारी, जल्द हो सकता है इलेक्शन