MC Shimla Elections: नगर निगम शिमला के चुनाव से ठीक आठ दिन पहले हिमाचल बीजेपी के नए अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. बिंदल के पास प्रचार के लिए सिर्फ अब पांच दिन और चुनाव के लिए हफ्ते भर का ही समय रह गया है. इस बीच शहर में नगर निगम शिमला चुनाव के प्रचार के लिए जो अलग-अलग पोस्टर लगे हैं, उनमें फिलहाल डॉ. राजीव बिंदल की तस्वीर नहीं है. पार्टी ने अन्य पोस्टरों में बदलाव करने की कवायद शुरू कर दी है. नए पोस्टरों में अब हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप की जगह नए अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की तस्वीर नजर आएगी.


पोस्टर में डॉ. बिंदल को मिलेगी जगह


अभी शिमला शहर में जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अध्यक्ष रहे सुरेश कश्यप की तस्वीर लगी हुई है. इसके अलावा प्रत्याशियों ने भी जो पोस्टर तैयार किए हैं, उसमें सुरेश कश्यप की तस्वीर है. अब चुनाव से अचानक पहले हुए बदलाव के बाद इन प्रत्याशियों को भी अपने पोस्टरों में डॉ. राजीव बिंदल को जगह देनी होगी.


Himanchal Pradesh News: सुक्खू सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात तक होते रहे ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट


राजनीति में छोटे-छोटे संकेतों का बड़ा महत्व


राजनीति में छोटे-छोटे संकेतों और तस्वीरों का बड़ा महत्व होता है. इस महत्व को देखते हुए ही भारतीय जनता पार्टी को भी इन पोस्टरों में बदलाव करना होगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने प्रचार के लिए जो डिजिटल रथ चलाए थे, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल की तस्वीर नदारद थी. दो बड़े नेताओं की तस्वीर का पोस्टर में न होना भी चुनाव के वक्त मुद्दा बन गया था. मामले के तूल पकड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी को प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार की तस्वीर को शामिल करना पड़ा था.


कांग्रेस पार्टी के भीतर भी चल रहा पोस्टर वॉर


ऐसे में इन पोस्टरों में नजर आने वाली तस्वीरों की अहमियत सहज ही समझी जा सकती है. इसी तरह हिमाचल कांग्रेस में भी पोस्टरों में नेताओं की तस्वीर शामिल करने और इन तस्वीरों में नेताओं के कद को लेकर खासा विवाद बना रहता है. सोमवार को भी पूरा दिन कांग्रेस घोषणा पत्र के लिए तैयार किए जा रहे पोस्टर को लेकर माथापच्ची चलती रही. अब घोषणा पत्र के लिए बनाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिमा सिंह की बराबर कद वाली तस्वीर लगाई गई है. इसके अलावा केंद्रीय आलाकमान के साथ नगर निगम शिमला चुनाव के काम में जुटे कैबिनेट मंत्रियों और स्थानीय विधायक की तस्वीर को जगह दी गई है.