Himachal Politics: भाजपा ने चारों संसदीय क्षेत्रों में की नए प्रभारी-सह प्रभारी की नियुक्ति, 4 पूर्व मंत्रियों पर डॉ. बिंदल का भरोसा
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. चारों संसदीय क्षेत्रों में जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नेताओं पर भरोसा जताया गया है.
Himachal BJP: हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. डॉ. बिंदल की ओर से की गई यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. डॉ. राजीव बिंदल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जयराम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे विपिन सिंह परमार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है. उनके साथ डॉ. राजीव भारद्वाज को सह प्रभारी बनाया गया है. डॉ राजीव भारद्वाज हिमाचल बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं.
सुखराम चौधरी के हाथ शिमला की कमान
इसके अलावा पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रदेश सचिव सुमित शर्मा हमीरपुर के सह प्रभारी होंगे. मंडी संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को सौंपी गई है. उनके साथ नाचन के विधायक विनोद कुमार को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, शिमला संसदीय क्षेत्र में पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को प्रभारी बनाया गया है, जबकि हिमाचल बीजेपी के पूर्व कोषाध्यक्ष और शिमला से चुनाव लड़ने वाले संजय सूद को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
लोकसभा चुनाव से पहले नियुक्तियां बेहद अहम
देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. इस बीच डॉ. राजीव बिंदल अपनी नई टीम गठित करने में लगे हुए हैं. 23 अप्रैल को डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर दोबारा कमान संभाली है. बीते तीन दिनों से लगातार डॉ. बिंदल नई नियुक्तियां कर रहे हैं. पहले जिलाध्यक्षों, फिर प्रदेश पदाधिकारियों और अब संसदीय क्षेत्र के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है.