Himachal Pradesh: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. सोलन में रोड शो के बाद उन्होंने शिमला में भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार निशाना साधते हुए नजर आए. नड्डा ने राहुल गांधी की प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी जमकर हमला किया.


शिमला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बात कर रहे हैं. वह हमेशा ही भारत को तोड़ने वालों के साथ खड़े होते हैं. दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जिन लोगों ने देश के खिलाफ नारे लगाए, राहुल गांधी उनके हाथ पड़कर खड़े हुए. टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाले राहुल गांधी आज भारत जोड़ो की बात कर रहे हैं. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस वही पार्टी है, जिसने साल 1984 में सिखों का नरसंहार किया.


देश की जनता से माफी मांगे गांधी परिवार- जेपी नड्डा


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 1984 के दंगों के बाद राजीव गांधी ने कहा कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती थोड़ी हिलती है. नड्डा ने कहा कि साल 1984 के दंगों के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि माफी मांगने के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बात होनी चाहिए. जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के नेता सनातन धर्म पर निशाना साधते रहे, लेकिन कांग्रेस के किसी नेता ने इसका विरोध नहीं किया.


'हिमाचल में आई आपदा के बाद केंद्र सरकार ने की मदद'


नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आए आपदा के बाद केंद्र सरकार की ओर से 1 हजार 782 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिली. कांग्रेस के लोगों ने सिर्फ घड़ियाल आंसू बहाने का काम किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने घड़ियाल आंसू बहाने वालों को सत्ता में बिठाया है.


नड्डा ने सुक्खू सरकार को बताया बैक गियर वाली सरकार


सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरी, 100 रुपये प्रति लीटर दूध खरीदने, दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने और महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपये का देने का वादा किया था. इसको लेकर नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के दोनों भाई-बहन बार-बार काठ की हांडी चढ़ाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. उन्होंने जनता को आगाह किया कि कांग्रेस से उन्हें संभलने की जरूरत है. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को बैक गियर वाली सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने विकास कार्य को आगे बढ़ाने की वजह पुराने विकास कार्य को भी बंद करने का काम किया है.


ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मिला राम मंदिर का न्योता, बोले- 'दर्शन के लिए...'