Himachal Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल में पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पहुंचेंगे. शिमला संसदीय क्षेत्र की जनता सोलन और शिमला में जगत प्रकाश नेता का स्वागत करेंगे. सुबह 9 बजे सोलन मालरोड पर जेपी नड्डा रोड शो करेंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे शिमला के होटल पीटर हॉफ में अभिनंदन समारोह होगा.


5 जनवरी को शाम 6 बजे होटल पीटर हॉफ में ही हिमाचल बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा संबोधित करेंगे. हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि तीन बड़े राज्यों में पार्टी को शानदार जीत मिली है. पूरा देश भाजपामयी हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने यह जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि साल 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. वे न केवल देश के नेता हैं, बल्कि विश्व नेता के तौर पर उनकी पहचान बन चुकी है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने साल 2047 तक भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. सभी भाजपा कार्यकर्ता इस संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.


पिछले लोकसभा चुनाव का परिणाम दोहराने की चुनौती


बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा था. अब बीजेपी के सामने साल 2024 के लोकसभा चुनाव हैं. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तो सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों को लीड मिली थी. ऐसे में बीजेपी के सामने पिछले लोकसभा चुनाव का परिणाम दोहराने की बड़ी चुनौती है.


ये भी पढ़ें- Himachal: ऑपरेशन लोटस की बात करने वालों को मुकेश अग्निहोत्री की सलाह, कहा- 'साल 2023 के साथ ही छोड़ दें नकारात्मकता'