Priyanka Gandhi Himachal Visit: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल दौरे पर हैं. यहां वे आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर रही हैं. मंगलवार को प्रियंका ने कुल्लू मनाली और मंडी में आपदा प्रभावितों के साथ मुलाकात की. बुधवार को वह शिमला में आपदा प्रभावितों से बातचीत करेंगी. इस बीच हिमाचल BJP ने प्रियंका गांधी को चुनाव से पहले दी गई गारंटियों की याद भी दिलाई है.
चुनाव से पहले दी गई गारंटी का क्या हुआ?
हिमाचल BJP के राज्य प्रवक्ता और चौपाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि गरीब नौ महीने बाद प्रियंका गांधी हिमाचल आई हैं. हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने से पहले प्रियंका गांधी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे. आज BJP उन वादों को याद दिलाना चाहती है. बलवीर वर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पहले ही कैबिनेट में एक लाख रोजगार देने की बात कही थी. आज प्रदेश का युवा पूछ रहा है कि आखिर उसे वादे का क्या हुआ? रोजगार देना तो दूर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने रोजगार उपलब्ध करवाने वाले हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड को ही भंग कर दिया.
कहां गए महिलाओं को हर मिलने वाले 1500 रुपए?
बलवीर वर्मा ने चुनाव से पहले 18 साल से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 देने का वादा भी याद दिलवाया. वर्मा ने पूछा कि महिलाओं के 1 हजार 500 कहां गए? उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने इन महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 की आर्थिक सहायता शुरू कर दी होती, तो अपना घर गंवाने वाली कई महिलाएं कम से कम नौ महीने के हिसाब से 13 हजार 500 रुपए लेकर अपने मकान की छत तो डाल ही सकती थी.
कांग्रेस पर राजनीति करने के आरोप
विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि आज तक हिमाचल प्रदेश में जब-जब आपदा आई, केंद्र सरकार ने कुल नुकसान का केवल सात फीसदी ही दिया है, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश की मदद कर रही है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को हर संभव मदद दी गई है और भविष्य में भी केंद्र सरकार ने इसी तरह मदद करते रहने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आपदा के वक्त केवल राजनीति कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार लगातार हिमाचल का सहयोग करने में लगी है. विधायक बलवीर वर्मा ने प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे में हुई देरी को लेकर भी सवाल खड़े किए.