(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal News: सदन में नोकझोंक के बाद BJP पार्षद ने मेयर से की सार्वजनिक माफी की मांग, मिला ये जवाब
Shimla News: शिमला मेयर और बीजेपी पार्षद के बीचे सदन में नोंकझोंक विवाद गहराता जा रहा है. सार्वजनिक माफी के सवाल पर मेयर ने कहा कि, सदन में उनका व्यवहार ठीक नहीं था, वह उन पर कार्रवाई भी कर सकते हैं.
Shimla Municipal Corporation News: बीते दिनों हुई बारिश की वजह से राजधानी शिमला में भारी तबाही हुई. आपदा के इस दौर से शिमलावीस उबरने की कोशिश कर रहे हैं, इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है. कृष्णानगर वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बिट्टू कुमार ने मेयर सुरेंद्र चौहान से मांग की है कि वह उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें. बिट्टू कुमार का आरोप है कि सदन में कार्यवाही के दौरान मेयर सुरेंद्र चौहान ने उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मेयर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे, तो उनके खिलाफ में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाएंगे.
इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी शिमला मंडल ने नगर निगम आयुक्त से भी मुलाकात की है. बीजेपी शिमला मंडल ने नगर निगम आयुक्त से कृष्णानगर वार्ड को सेनिटाइज करवाने के साथ स्लॉटर हाउस गिरने की वजह से बेरोजगार हुए 50 कर्मचारियों के रोजगार की व्यवस्था करने के बारे में भी मांग की है. इसके अलावा बेघर हुए लोगों को केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत घर देने के लिए कहा है.
माफी मांगने के सवाल पर मेयर ने क्या कहा?
मेयर सुरेंद्र चौहान का कहना है कि पार्षद बिट्टू कुमार राजनीति कर रहे हैं. सदन में खुद मीडिया के जरिए लोगों ने देखा कि वह सदन में किस तरह का व्यवहार कर रहे थे. माफी मांगने के सवाल पर मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि वह उन पर कार्रवाई भी कर सकते हैं, क्योंकि सदन में उनका व्यवहार ठीक नहीं था. सुरेंद्र चौहान ने कहा कि वे राजनीति से ऊपर उठकर आपदा के बीच लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ पार्षद अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हैं. मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि प्रश्न काल के बाद उन्होंने बिट्टू कुमार को बोलने का भरपूर समय दिया. वे करीब 15 मिनट तक सदन में बोले.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि 29 अगस्त को हुए नगर निगम शिमला के सदन में पार्षद बिट्टू कुमार स्लॉटर हाउस में संभावित महामारी पर चर्चा करने की मांग कर रहे थे. मेयर सुरेंद्र चौहान का कहना था कि पहले प्रश्न काल पूरा हो. इसके बाद उन्हें बोलने का मौका दिया जाएगा. बावजूद इसके बिट्टू कुमार लगातार बोलने की मांग उठाते रहे. देखते ही देखते दोनों के बीच बहस बढ़ गई और सदन में मेयर सुरेंद्र चौहान और पार्षद बिट्टू कुमार के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई.
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो के आधार पर बिट्टू कुमार का कहना है कि उन्होंने वीडियो के अंत में जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. अब मेयर यदि सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे, तो वह पुलिस अधीक्षक के पास मामला दर्ज करवाएंगे.