Himachal Pradesh News: अक्सर शायराना अंदाज में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर रहने वाले हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने एक बार फिर करारा पलटवार किया है. मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी को लेकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी पूरी तरह से गुटों में बंटी है और इसके नेता एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में कोरी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में नेताओं में भारी आपसी खींचतान है.


उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी नेताओं की खींचतान का मामला उनका अंदरूनी मामला है, लेकिन भाजपाई जनता को मुद्दों से भटकने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी इन बातों को पूरा करने का क्रम जारी रहेगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस की गारंटी की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.


नशा तस्करों को कड़ा संदेश


साथ ही मुकेश अग्निहोत्री ने नशे के सौदागरों को भी कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि नशे के सप्लायर और नशा माफिया को सहन नहीं किया जाएगा. सरकार इस पर सख्त कानून बनाने की पक्षधर है. राजनीतिक बंदिशों को तोड़कर समाज के लिए सबको आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि नशे पर कोई तेरा-मेरा नहीं है. जो नशे का सप्लायर होगा, उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.


'सिंथेटिक ड्रग समाज का दुश्मन'


अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश से नशे को खत्म करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और यह सरकार के एक्शन में नजर भी आ रहा है. उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ड्रग समाज का दुश्मन है और सरकार इसे खत्म करने की लगातार कोशिश में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें- HP News: 'देशभर में जनता से झूठ बोल रही कांग्रेस...', पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बोला हमला