Shimla News: रविवार को जिला शिमला के रोहड़ू इलाके से वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में बागबान अपने सेब नाले में फेंकते हुए नजर आए. वीडियो में बागवानों का दावा था कि बीते 20 दिनों से सड़क बंद होने की वजह से वे अपना सेब मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे. इसकी वजह से वे अपने सेब नाले में फेंकने के लिए मजबूर हैं. इस वीडियो के बाद हिमाचल प्रदेश में सियासत शुरू हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया. मामला राष्ट्रीय स्तर तक गूंजा और कांग्रेस सरकार के वादों पर सवाल खड़े हो गए.


'भाजपा उप प्रधान ने बनाया वीडियो'
वायरल वीडियो मामले में हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं. भाजपा नेता षड्यंत्र फैला रहे हैं. जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता चेतन बरागटा ने खुद कहा कि वीडियो 20 दिन पुराना है. सरकार के ध्यान में भी मीडिया के माध्यम यह मामला सामने आया. एसडीएम ने जब मामले की जांच की, तो पता चला कि यह वीडियो भ्रमित करने के लिए बनाया गया है. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वीडियो में यह भी साफ तौर पर सुनाई दे रहा है कि कुछ लोग पीछे से वीडियो में यह कहने के लिए बोल रहे हैं कि रोड बंद पड़ा हुआ है. बागवानी मंत्री ने कहा कि इन बागवानों ने अपना सेब मंडी में पहुंचा दिया था. बाद में जो सेब पहले ही खराब हो चुका था, उसे नाले में डाला गया. बागवानी मंत्री ने कहा कि यह षड्यंत्र भारतीय जनता पार्टी के उप प्रधान ने रचा है.


भ्रमित करने के लिए बनाया गया वीडियो- नेगी
जगत सिंह नेगी ने कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि की ओर से नाले में सेब डालना गलत है. नाले में सेब डालकर उप प्रधान ने प्रदूषण किया. बागवानी मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि यह वीडियो साजिश के तहत बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हाल ही में ऊपरी शिमला का दौरा कर वापस लौटे. यदि सड़के बंद पड़ी हुई हैं, तो वह वहां तक कैसे गए? उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है. यदि जयराम ठाकुर अपने दौरे पर एक किलोमीटर भी पैदल चले, तो उन्हें इस बारे में बताना चाहिए. बागवानी मंत्री ने कहा कि बागवानों का सेब मंडियों तक पहुंच रहा है और भाजपा लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है. इससे पहले सोमवार सुबह के वक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी वीडियो को गलत बताया था.


भाजपा का सरकार पर पलटवार
वहीं, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि प्रदेश में 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' जैसी स्थिति पैदा हो गई है. जो मामले में दोषी हैं, वह अब थानेदार बन घूम रहा है और निर्दोषों को दोषी बनाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के माध्यम से बागवान ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी करण नंदा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी से जल्द सड़कें दुरुस्त करवा कर बागवानों को राहत पहुंचाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Politics: CM सुक्खू बोले- 'मंडियों तक पहुंच रहा 100 फीसदी सेब' बीजेपी पर पर लगाया झूठ फैलाने के आरोप