Shimla News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने पहला बजट पेश किया. अब इस बजट को लेकर प्रदेश में पक्ष और विपक्ष के बीच खूब शब्द बाण चल रहे हैं. जहां विपक्ष पूरे बजट को निराशाजनक बता रहा हैं. वहीं, सरकार बजट की खूबियां गिनवाने में लगी हुई है. हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बजट को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू की तारीफ की. विक्रमादित्य सिंह ने इस बजट को 'आउट ऑफ द बॉक्स' करार दिया.


'नए विजन वाला बजट'


कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक नए विजन वाला बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बजट की सराहना हो रही है. उन्होंने बजट को प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में ले जाने वाला बताया. विक्रमादित्य सिंह ने इलेक्ट्रिक बसों में 50 फीसदी की सब्सिडी देने को बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार और पर्यावरण को संरक्षण मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी पर उपदान देने को भी बेहतरीन कदम बताया. 


'1 ठेकेदार को 2 ही काम'


विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि उनके लोक निर्माण विभाग को 1 हजार 350 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. उन्होंने कहा, 'इससे प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में मदद मिलेगी. आने वाले समय में 900 करोड़ रुपये सड़कों के रख-रखाव पर खर्च किया जाएंगे. आने वाले वित्त वर्ष में 70 गांव को सड़कों से जोड़ने का काम पूरा होगा.' लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में पारदर्शिता से काम करने के लिए टेंडर प्रक्रिया में भी परिवर्तन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में एक ठेकेदार को एक समय में केवल दो ही काम दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ठेकेदार जब तक एलॉटेड काम खत्म नहीं करते, तब तक उन्हें नए ठेके नहीं मिल पाएंगे. विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रदेश में PMGSY के अधीन होने वाले सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए सरकार प्रदेश में ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया को भी शुरू करेगी.


'पूर्व मुख्यमंत्री ने जादूगर सम्राट से सीखे ट्रिक्स'


इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी तंज किए. विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने जादूगर सम्राट से न जाने कौन-सी ट्रिक सीखी और सरकार के आखिरी वक्त में इतने संस्थान खोल डाले. उन्होंने कहा कि जैसे मुख्यमंत्री सुक्खू कहते आए हैं कि किसी दैवीय शक्ति के चलते पूर्व बीजेपी सरकार ने 900 से संस्थान खोले. इस पर उन्हें लगता है कि भगवान इंद्र से डायरेक्ट कम्युनिकेशन कर के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आखिरी छह महीनों में 900 से ज्यादा संस्थान खोल दिए. 


Himachal Pradesh Weather Today: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर बदला मिजाज, शिमला समेत कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट