पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इस साल विधानसभा चुनाव (Assembly Eclection) होने हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. हिमाचल में सरकार चला रही बीजेपी (BJP) ने 'सरकार नहीं रिवाज बदलो' का नारा दिया है. इस नारे के साथ वो 'मिशन रिपीट' में जुटी है. बीजेपी ने अब नए सिरे से अपनी रणनीति को जमीनी धरातल पर उतारने का फैसला कर लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) लगातार हिमाचल प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.


नेताओं ने क्या फीडबैक दिया है


बीजेपी ने अपने आला नेताओं के लगातार राज्य के दौरे में मिले फीडबैक के बाद कई विधानसभा सीटों पर अपनी रणनीति बदलने का फैसला किया है. हिमाचल प्रदेश बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह राज्य है. वो लगातार हिमाचल प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी एक ओर जहां जनता को कांग्रेस राज के बुरे दौर की याद दिला रही है, वहीं दूसरी ओर वो बीजेपी सरकार में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी जनता को दे रही है. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की बात कहते हुए राज्य के मतदाताओं से इस बार सरकार नहीं रिवाज बदलने की अपील कर रहे हैं. 


जेपी नड्डा ने क्या सलाह नेताओं को दी है


बीजेपी ने टिकट बंटवारे के बाद मचने वाले घमासान की आशंका को भांपते हुए पहले से ही उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से खासतौर से जयराम ठाकुर सरकार के मंत्रियों और वर्तमान विधायकों से यह कहना शुरू कर दिया है कि टिकट लेने के लिए उनके पीछे घूमने से बेहतर है कि क्षेत्र में लोगों के बीच जाएं.नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक में भी यह सख्त हिदायत देते हुए नजर आए कि टिकट चाहे जिसे मिले, सबको मिलकर कमल (चुनाव चिन्ह) को विजयी बनाने के लिए काम करना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Vande Bharat Express: हिमाचल प्रदेश को मिली देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे उद्घाटन


Himachal News: हिमाचल प्रदेश में 69781 नए मतदाताओं ने किया रजिस्ट्रेशन, इस विधानसभा में हैं सबसे अधिक वोटर