हिमाचल दौरे पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं. नड्डा पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगें.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश में सभी चार लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है. प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. चूंकि, चुनाव नजदीक आ गए हैं. ऐसे में स्टार प्रचारकों का भी हिमाचल आना शुरू हो गया है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने गृह राज्य के दौरे पर पहुंच चुके हैं. जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश में तीन अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पहली जनसभा कांगड़ा में
बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपनी पहली रैली राज्य के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के फतेहपुर में करेंगे. यह जनसभा सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसके बाद उनकी दूसरी जनसभा दोपहर एक बजे चंबा में होगी. जगत प्रकाश नड्डा अपनी तीसरी जनसभा को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर सोलन के कुनिहार इलाके में संबोधित करेंगे.
तीन जनसभाओं में जगत प्रकाश नड्डा फतेहपुर और चंबा में डॉ. राजीव भारद्वाज के साथ सोलन में सुरेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे. हिमाचल प्रदेश जगत प्रकाश नड्डा का गृह राज्य है. ऐसे में यहां सभी चार सीटों पर चुनाव जीतना भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है.
बीते दो लोकसभा चुनाव के परिणाम दोहराना चुनौती
साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी चार लोकसभा पर जीत हासिल की थी. हालांकि, साल 2021 में हुए उपचुनाव में मंडी सीट पर भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की हार हो गई.
साल 2023 के नगर निगम शिमला चुनाव भी बीजेपी हार गई. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सामने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने की बड़ी चुनौती है. जगत प्रकाश नड्डा के बाद हिमाचल प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह का भी बड़ी जनसभा करने का कार्यक्रम है.
Himachal: CM सुक्खू की फिसली जुबान, धुर विरोधी राजेंद्र राणा बोले- 'जुबां पर आई दिल की बात'