Himachal Pradesh Politics: बिलासपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जो भाषण दिया, वह सोशल मीडिया पर वायरल है. उप मुख्यमंत्री के भाषण राजनीतिक हिस्सा मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर केंद्रित नजर आया. इस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. शिमला में प्रेसवार्ता कर जयराम ठाकुर ने कहा कि दो साल के कार्यक्रम में सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी का ही काम हुआ.
उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री थोड़ा 'हिल' गए हैं. उन्हें विपक्ष में रहते हुए भी दौरा पड़ता था. वह रात को दो बजे भी अपने घर से वीडियो जारी कर देते थे. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें उनके भाषण में सब्र, संयम और शर्म नहीं थी. उन्होंने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को कुंठित करार दिया.
मुकेश अग्निहोत्री नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा- जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में इस्तीफे की बात कही. उन्होंने कहा था कि अगर किसी कर्मचारी का वेतन या रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन नहीं आई है, तो वह इस्तीफा देंगे. यह पेंशन बुधवार को किसी भी पेंशनर्स के खाते में नहीं आई थी. आज यानी गुरुवार को यह पेंशन डाली गई है.
ऐसे में उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि बीते कल पेंशन नहीं आई थी. ऐसे में इस्तीफे की डेट को भी कल से ही माना जाना चाहिए.
जयराम ठाकुर का मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने भाषण में जो कुछ कहा, वह कुंठा से भरा हुआ था. उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तो मुझे सत्ता से हटाने के लिए अग्निहोत्री लोवेस्ट पॉइंट तक गए, लेकिन जयराम ठाकुर ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने लंबरदार से जुड़ा हुआ जो उदाहरण दिया था, वह दरअसल उन पर ही फिट बैठता है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की परेशानी यह है कि वह सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष में ही हैं. उनके हाथ में सत्ता आई ही नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मंच से अधिकारियों को धमकी दी गई. यही नहीं, मीडिया की कलम को भी दबाने की कोशिश की गई. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह लोकतंत्र है. यहां न तो विपक्ष की आवाज दबावजा सकती है और न ही मीडिया की कलम को तबाह किया जा सकता है.
एक दिन में खर्च कर दिए 25 करोड़ रुपये- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि बुधवार को दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर सरकार का जनाजा निकला. इस पर आज जनता भी खूब हंस रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले जो गारंटियां दी थी, वह ठप हैं और पुरानी योजनाओं को भी बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए.
बसों में भरकर लोगों को पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि यह जश्न तो इस बात का मनाया जा रहा था कि जैसे-तैसे कांग्रेस सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की सरकार गिराने की कोई कोशिश नहीं की है. यह उनका काम नहीं है, लेकिन सरकार चलाना तो कांग्रेस नेताओं की ही जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री का भाषण वायरल! CS-DGP को सुनाई खरी-खरी