Himachal News: पूर्व मंत्री बोले- हर मोर्च पर सुक्खू सरकार फेल, अब तक नहीं निभाया एक भी चुनावी वादा
Shimla: बिक्रम सिंह ठाकुर ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चारों सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जन विरोधी नीतियों की वजह से लोगों का कांग्रेस से भरोसा उठ गया है.
Himachal Politics: पूर्व में बीजेपी सरकार के वक्त आखिरी छह महीने में खोले गए संस्थानों को बंद करने का फैसला लगातार गरमाया हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Bikram Singh Thakur) ने कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर तंज किया है. पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं, लेकिन यहां तो सब कुछ बंद करने का प्रयत्न चल रहा है.
पूर्व मंत्री ने कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल
मंगलवार को जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के दौरान पूर्व मंत्री और जसवां परागपुर से विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए, लेकिन आज जनता निराश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. जन विरोधी नीतियों की वजह से लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ गया है.
लोकसभा चुनाव में चारों सीट पर कांग्रेस की हार का दावा
बिक्रम सिंह ठाकुर ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चारों सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता को विधानसभा चुनाव से पहले बड़े-बड़े सपने दिखाए, लेकिन अब तक एक भी सपना पूरा नहीं हुआ. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने 10 गारंटियों को पूरा करने की बात कही. उनमें एक भी गारंटी पूरी नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए देने की बात कही थी. अब उस पर शर्तें लगा दी गई हैं. बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. विधायकों को अब तक विधायक निधि के अंतिम तिमाही की किस्त नहीं मिल सकी है.
'हिंदू विचारधारा के खिलाफ दिया गलत बयान'
पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में हिंदू विचारधारा को हराने वाला बयान दिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस बयान से कांग्रेस का चेहरा और चरित्र सामने आ गया है. कांग्रेस का चरित्र हमेशा से ही हिंदू विरोधी रहा है.
अपनी हर गारंटी को पूरा करेगी सरकार- अग्निहोत्री
वहीं, ऊना में अपने कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से हर गारंटी को पूरा करेगी. उप मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में विकास की राह को गति देने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: