Himachal: 'अब हिमाचल में ज्यादा दिन नहीं चलेगी कांग्रेस सरकार', नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का दावा
हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में ज्यादा दिन कांग्रेस की सरकार नहीं चलेगी. सरकार बचाने के लिए स्पीकर ने गलत तरीके से 15 बीजेपी विधायकों को सस्पेंड किया था.
Lok sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रचार में जुटी हुई है. इस बीच नेताओं में वार-पलटवार सिलसिला भी लगातार जारी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार अल्पमत में है. इस सरकार को बचाने के लिए बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के 15 विधायकों को गलत तरीके से सस्पेंड किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह सरकार अब ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय कांग्रेस की हालत बेहद खराब है. उनकी पार्टी से कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. कोई अपना टिकट बदलकर सुरक्षित समझी जाने वाली सीटें तलाश रहा है, तो कोई टिकट लौटा रहा है. ज्यादातर नेताओं ने तो टिकट मिलने के पहले ही हाथ जोड़ लिए. आज कांग्रेस की यह हालत इसलिए है, क्योंकि कांग्रेस ने कभी विकास और जनहित की राजनीति नहीं की. कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार, पक्षपात को बढ़ावा दिया. जनहित की बजाय अपने और अपनों के हित को प्राथमिकता दी, इसलिए कांग्रेसी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की इस लोकप्रियता में उनकी हार तय है.
BJP की जीत की हैट्रिक लगना तय- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले दस सालों में 35 लाख 30 हजार 346 करोड़ रुपए देशवासियों के खाते में डीबीटी से पहुंचाया है. पहले की सरकारों में इतने बड़े-बड़े घोटाले होते थे. जिस देश में प्रधानमंत्री यह कहते हों कि हम एक रुपया देते हैं, तो 15 पैसे ही लाभार्थी तक पहुंचता है. ऐसे में इतनी बड़ी धनराशि लोगों के खाते में बिना किसी भ्रष्टाचार के पहुंची, तो यह भी मोदी मैजिक और मजबूत प्लानिंग की वजह से ही हो पाया. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बना बिलकुल तय है.
Lok Sabha Elections: 'पूर्व BJP सरकार ने हिमाचल को किया कंगाल' CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना