Jairam Thakur Attacks: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को जो गारंटी दी थी. अब उसपर कोई बात नहीं हो रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस (Congress) की सरकार युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है. रोज़गार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बने 10 महीने हो गए हैं और सुक्खू सरकार 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड देने की बात ही नहीं कर रही है, जबकि यह इनकी चुनावी गारंटी थी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार अपने चुनावी गारंटी के स्टार्टअप फंड की व्यवस्था करती है, तो हज़ारों युवाओं को अपना व्यवसाय करने की सुविधा मिल जाती और इसका लाभ लेने वाले लोग न सिर्फ़ अपना रोज़गार करते बल्कि और भी हज़ारों लोगों को रोज़गार देते. इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलती. उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस की प्रदेश का विकास करने की नीयत ही नहीं है.
रोजगार रहता तो आपदा में मिलती राहत- ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा यदि सरकार ने युवाओं से किए वादे को पूरा किया होता, तो आज आपदा के समय में लोगों को कितनी राहत मिल सकती थी. इस चुनावी वादे को पूरा करने के लिए किसी प्रकार की तकनीकी समस्या भी नहीं थी. यह वादा सिर्फ़ इसलिए पूरा नहीं हो पाया क्योंकि कांग्रेस की नीयत में ही खोट था.
बीजेपी ने शुरू की थी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत की थी. हिमाचल के नागरिकों को कारोबार शुरू करने के लिए ऋण और ब्याज में सरकार सब्सिडी देती थी. कुल ऋण पर यह सब्सिडी पुरुषों के लिए 25 प्रतिशत, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और विधवा महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें- Himachal News: दुर्गम इलाकों में ड्रोन से हो सकेगी दवा सप्लाई, सीएम सुक्खू से मिले दुबई की कंपनी के प्रतिनिधि