Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले ही बीजेपी (BJP) ने सुक्खू सरकार (Sukhu Government) को चौतरफा घेरने का प्लान तैयार कर लिया है. बजट सत्र (Budget Session) से एक दिन पहले शिमला में बीजेपी ने आक्रोश रैली निकाली. इस रैली की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा.


चार यार चला रहे हैं सुक्खू सरकार- जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चार यार मिलकर सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर जगह अपने साथ एक एडवाइजर नियुक्त कर देते हैं. सभी एडवाइजर को भी कैबिनेट रैंक से नवाजा जा रहा है और जनता के चुने हुए प्रतिनिधि अभी मंत्रिमंडल में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकप्रिय नहीं LOCK प्रिय मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि जब से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता संभाली है, तब से सिर्फ ताले लगाने का ही काम किया जा रहा है.


जयराम ठाकुर ने पूछा- यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन?
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूछा कि आखिर यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन है? छोटे-से प्रदेश में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री को भी नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर 2022 को शपथ लेने के अगले दिन ही 12 दिसंबर को संस्थानों को बंद करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार षड्यंत्रकारी सरकार है और जन भावनाओं के खिलाफ काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार जनता को कर्ज के नाम पर झूठे आंकड़े पेश कर रही है और खुद छह सीपीएस की नियुक्ति कर फिजूलखर्ची का काम कर रही है.


अस्थिर है कांग्रेस सरकार- जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार की स्थिति स्थिर नहीं है. अपने ही विधायक मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि तीन महीने के छोटे से अंतराल में ही सरकार का ऐसा विरोध हो रहा है, जैसे सरकार बने हुए तीन साल से ज्यादा का समय हो गया हो. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में ऑपरेशन लोटस के बिना ही बीजेपी के पांच साल से पहले ही सत्ता में वापसी का दावा किया था.


यह भी पढ़ें:


Himachal: विरोध के बाद सुक्खू सरकार ने फैसला पलटा, अब ड्रेस के लिए सभी बच्चों को मिलेगी आर्थिक मदद