Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) सरकार के गठन के बाद प्रदेश में पूर्व बीजेपी (BJP) सरकार के दौरान खोले गए 613 संस्थानों को डिनोटिफाई किया गया. इसे लेकर विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. हिमाचल बीजेपी ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध 25 फरवरी तक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान प्रदेश भर में आज से शुरू हुआ है. हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने अपने विधानसभा क्षेत्र से की.
'सरकार ने बंद कर दिए 613 संस्थान'
शिमला में आयोजित प्रेसवार्ता में हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Randhir Sharma) ने सरकार को जमकर लताड़ा. विधायक रणधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार को प्रदेश विरोधी और जनहित के खिलाफ काम करने वाली सरकार बताया. शर्मा ने कहा कि सरकार को बने केवल दो महीने हुए हैं, लेकिन सरकार ने पिछली सरकार के दौरान जन हित में खोले गए 613 सरकारी संस्थान बंद कर दिए.
'जनता को गुमराह कर रही सरकार'
बीजेपी मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार को धोखेबाज सरकार की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक बदहाली का झूठा रोना रोकर प्रदेश में विकास कार्यों को रोककर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. रणधीर शर्मा ने कहा कि अपनी चुनावी गारंटी को पूरा करने के लिए जनहित में खोले गए संस्थानों को बंद कर रही है.
'पूर्व सरकार के वक्त मिली सुविधाओं को किया जा रहा बंद'
रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार बनते ही प्रदेश में ग्रामीण इलाके के लोगों को भी पीने के पानी के बिल चुकाने पड़ रहे हैं. पूर्व सरकार के दौरान 125 यूनिट बिजली बिलों में दी गई छूट भी लोगों को नहीं मिल रही है. रणधीर शर्मा ने कहा कि लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी रोक दी गई है और हिम केयर योजना पर भी तलवार लटक रही है.
ऐश-ओ-आराम में है कांग्रेस सरकार- रणधीर शर्मा
रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार आर्थिक बदहाली का खूब ढिंढोरा पीट रही है, जबकि 20 हजार करोड़ का कर्ज वीरभद्र सरकार के काल में लिया गया था. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सरकार एक तरफ आर्थिक बदहाली का रोना रो रही है दूसरी ओर मंत्रियों की कोठी पर दो महीने से काम चल रहा है और सरकार खुद ऐश-ओ-आराम में है.
पांच साल तक रही सरकार तो स्थिति होगी खराब- बीजेपी प्रवक्ता
रणधीर शर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पूरी तरह से लोकतंत्र के विरुद्ध काम कर रही है और जनता को धोखा दे रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा खोलो गए संस्थान डिनोटिफाई कर दिए गए और विकास कार्यों को रोक दिया गया है. टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है और जो टेंडर भरे जा चुके थे उन पर भी काम रोक दिया गया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि यह सरकार अगर पांच साल तक रही तो प्रदेश की स्थिति बेहद खराब कर देगी.
यह भी पढ़ें: शिमला में लकड़ी से बने खूबसूरत मकान में लगी आग, आगजनी के बाद सामने आया खौफनाक मंजर