हिमाचल विधानसभा में BJP विधायक दल का प्रदर्शन, राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर बोला हल्ला
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बजट पेश करने से पहले, बीजेपी विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बजट पेश करने से पहले बीजेपी विधायक दल ने विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. राज्य में गैंगवार जैसी स्थिति पैदा हो गई है और सरकार इस सबके प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक बम्बर ठाकुर को भी ऐसे समय में राजनीतिक बयानबाजी न करने की सलाह दी है.
कानून व्यवस्था धवस्त
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) March 17, 2025
कांग्रेस सरकार मस्त
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व में आज विधानसभा परिसर शिमला में प्रदेश भाजपा विधायक दल ने देवभूमि में लचर कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/sQqs2QiiQ8
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी विधायक दल को इस बात की ख़ुशी है कि वे स्वस्थ हैं और उनकी हालत स्थिर है, लेकिन बम्बर ठाकुर को इस तरह की बयानबाजी करने से बचना चाहिए.
नहीं करनी चाहिए राजनीतिक बयानबाजी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बम्बर ठाकुर की ओर से बीजेपी विधायक त्रिलोक जमवाल पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कहा कि पूर्व विधायक को किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. वे किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज राज्य में स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है.
धरना प्रदर्शन का लिया निर्णय
खालिस्तान समर्थक हिमाचल प्रदेश में आकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और राज्य सरकार कोई गंभीर कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी विधायक दल ने राज्य में पैदा हुई गंभीर स्थिति के चलते धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया और अपना विरोध दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट: किसानों को तोहफा, दूध की कीमतों में 6 रुपये का इजाफा, धार्मिक पर्यटन पर फोकस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

