Himachal Pradesh Polls 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभाओं पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज बुधवार को 62 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. अब बीजेपी बची हुई 6 सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा गुरुवार (20 अक्टूबर) को कर सकती है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची में 19 नये चेहरे शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बुधवार शाम एक बयान में कहा कि पार्टी की पहली सूची में घोषित 62 उम्मीदवारों में 19 नये चेहरे हैं जो पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं.


सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है उनमें पांच डॉक्टर और एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) हैं. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज को भरमौर से टिकट दिया गया है. एलोपैथिक डॉक्टरों राजेश कश्यप और अनिल धीमान को क्रमश: सोलन और भोरंज से उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह आयुर्वेदिक चिकित्सकों राजीव सैजाल और राजीव बिंदल को भी बीजेपी ने टिकट दिये हैं, पार्टी ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जे आर कटवाल को झंडूता से खड़ा किया है.


बीजेपी की पहली सूची में पांच महिलाओं के नाम हैं. कैबिनेट मंत्री सरवीन चौधरी शाहपुर सीट से दोबारा मैदान में हैं, वहीं विधायक रीना कश्यप पच्छाद से और रीता धीमान इंदौरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी. बीजेपी द्वारा जारी की गई हिमाचल चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 10 मौजूदा विधायकों के नाम नहीं है.


Himachal Election 2022: हिमाचल में BJP का 'बोल्ड' फैसला, काट दिए 10 मौजूदा विधायकों के टिकट, जानें- वजह