HP Budget Session: सदन में कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार से बीजेपी MLA पवन काजल बोले- 'मेरा धन्यवाद करो क्योंकि...'
BJP MLA Pawan Kajal News: पवन काजल हिमचाल प्रदेश के जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं. सीएम सुक्खू के बेहद करीबी पवन काजल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.
BJP MLA Pawan Kajal Speech In HP Assembly: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की ओर से पेश किए गए बजट पर चर्चा चल रही है. बजट पर चर्चा के बहाने पक्ष-विपक्ष के सदस्य एक-दूसरे को घेरने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे. कोई सख्त लहजे में तो कोई तंज कर अपने राजनीतिक विरोधियों को घेरने की जुगत में लगा हुआ है. ऐसा ही एक किस्सा हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तब हुआ, जब बीजेपी विधायक पवन काजल ने कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार (Chander Kumar) को उनका धन्यवाद करने के लिए कहा.
बीजेपी विधायक पवन काजल बजट पर चर्चा में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार से कहा कि कैबिनेट मंत्री को उनका धन्यवाद करना चाहिए. क्योंकि वह चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आ गए. इसके बाद अपनी बात को अधूरा छोड़ दिया, लेकिन सदन में बैठे सदस्य समझ गए कि पवन काजल की ओर इशारा कर रहे हैं?
कैबिनेट में जगह को लेकर काजल ने किया तंज
दरअसल, पवन काजल भी जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं. सीएम सुक्खू के बेहद करीबी पवन काजल चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. पवन काजल इस ओर इशारा कर रहे थे कि अगर भी कांग्रेस में ही रहते, तो चंद्र कुमार की जगह वही कैबिनेट मंत्री बनते और ऐसे में चंद्र कुमार को यह मौका नहीं मिल पाता. गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में कुल 15 सीट में से 10 पर कांग्रेस पार्टी के विधायकों को जीत मिली है. सबसे बड़े जिले कांगड़ा से सीएम सुक्खू ने केवल एक ही विधायक को अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है.
तीन चुनाव तीन अलग सिंबल पर जीते- पवन काजल
बीजेपी विधायक पवन काजल ने कहा कि वे पिछले तीन चुनाव अलग-अलग सिंबल पर जीतकर विधानसभा पहुंचे. साल 2012 का चुनाव उन्होंने बतौर आजाद प्रत्याशी लड़ा, साल 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते और साल 2022 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 'आया राम-गया राम' कहा जा रहा है, तो उन्हें यह मंजूर है, क्योंकि वह जनता के हित के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब जनता के साथ झूठे वादे शुरू करना शुरू किए, तो उन्होंने पार्टी को छोड़ना ही ठीक समझा. उन्होंने कहा कि वे जनता के सेवक हैं. यही वजह है कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बाद पूरे प्रदेश में उन्हें सबसे ज्यादा 19 हजार 834 वोटों की लीड मिली है.
गग्गल एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण का मुद्दा भी उठाया
इस दौरान विधानसभा में ईडी और सीबीआई का जिक्र भी आया. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने पवन काजल से कहा कि वह ईडी और सीबीआई के डर से पार्टी छोड़ कर चले गए. पवन काजल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से नहीं, बल्कि कांग्रेस की गारंटी से डर गए थे. पवन काजल ने कहा कि सीएम सुक्खू के बजट में दिशा और दशा नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन इस बजट में बेसहारा पशुओं का जिक्र तक नहीं किया गया है. पवन काजल ने विधानसभा में गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में भूमि अधिग्रहण का मुद्दा भी सदन में जोरों-शोरों से उठाया.
ये भी पढ़ें- Delhi Budget: दिल्ली में 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' को लेकर ये है अपडेट, बजट में हुआ एलान