Himachal News: बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल का दावा, 'कांग्रेस के कई नेता संपर्क में’
Operation Lotus in Himachal Pradesh: बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कहा है कि भाजपा के साथ कांग्रेस के कई विधायक संपर्क में हैं. वे समय आने पर इसका खुलासा करेंगे.
Himachal Pradesh: बिहार में हुई सियासी उठापटक के बीच हिमाचल प्रदेश में भी ऑपरेशन लोटस की चर्चाएं एक बार फिर जोर पकड़ती हुई नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा है कि कांग्रेस के कई विधायक उनके साथ संपर्क में हैं. 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा देते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि वह समय आने पर कांग्रेस के विधायकों के नाम का खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक अपनी ही सरकार से परेशान हैं. कांग्रेस विधायकों के लगातार सामने आ रहे बयानों से यह साफ पता चल रहा है कि उनकी अपनी ही सरकार में उनके काम नहीं हो रहे.
सुक्खू सरकार को बताया पूरी तरह विफल
बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने 13 महीने की व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया. उन्होंने कहा कि इन 13 महीनों में क्या हुआ है? यह पूरा प्रदेश देख रहा है. राकेश जामवाल ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ की बुनियाद पर सरकार बनाई. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ऐसी हालत है कि हर वर्ग सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहा है.
CM सुक्खू पर साधा जोरदार निशाना
राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार कहते हैं कि भाजपा विधायक आपदा में जनता के साथ खड़े नहीं हुए, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा के हर विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर काम किया. उन्होंने कहा कि एक साल में मुख्यमंत्री ने पूर्व जयराम सरकार के वक्त खोले गए संस्थानों को बंद करने का काम किया. अब जगह-जगह जाकर मुख्यमंत्री संस्थानों को खोलने की घोषणा कर रहे हैं. अब मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि क्या अब बजट के प्रावधान के साथ ही संस्थान खोले जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधायक निधि की आखिरी किस्त रोकने की कोशिश की. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जब दबाव बनाया तब सरकार ने विधायक निधि की आखिरी किस्त जारी करने का काम किया.
ये भी पढ़ें: HP Politics: सीएम सुक्खू विधायक प्राथमिकता में भाग लेने पैदल पहुंचे सचिवालय, केंद्रीय बजट को लेकर जताई ये उम्मीद