'अमर्यादित टिप्पणी करना बंद करें CM सुक्खू', बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने दे डाली नसीहत
Randhir Sharma News: बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को कांग्रेस के पूर्व विधायकों के लिए काला नाग, मेंढक और काली भेड़ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और श्री नैना देवी जी से विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह सब उनके पद की गरिमा को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को इस तरह की टिप्पणी करना तुरंत बंद करना चाहिए. रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्व विधायकों के लिए काला नाग, मेंढक और काली भेड़ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.
रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता बौखलाहट में निम्नस्तरीय बयानबाजी कर रहे हैं. या तो मुख्यमंत्री को इन सब बातों का तथ्य पेश करना चाहिए, या फिर इस तरह की बयानबाजी बंद कर देनी चाहिए.
भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को अमर्यादित बयानबाजी न करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बातें शोभा नहीं देती.@ABPNews @BJP4Himachal #HimachalPradesh pic.twitter.com/PRVJ55meU5
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) March 31, 2024
रणधीर शर्मा का कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी नेता रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने 15 महीने के कार्यकाल में अपने ही विधायकों को संतुष्ट नहीं कर पाए हैं. वह अपने ही विधायकों को अपमानित करते रहे. इसी के चलते उनके छह विधायकों ने कांग्रेस से बगावत की और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
उन्होंने कहा कि कई और विधायक भी बीजेपी के संपर्क में हैं, जो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार अल्पमत में है और मुख्यमंत्री उपचुनाव से घबरा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी सभी छह सीटों में होने जा रहे उपचुनाव में जीत हासिल करेगी.
तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर न होना असंवैधानिक- रणधीर
रणधीर शर्मा ने विधानसभा सचिवालय की ओर से तीन निर्दलीय विधायकों की इस्तीफे स्वीकार न किए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार न किया जाना पूरी तरह असंवैधानिक है.
निर्दलीय विधायकों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. वह व्यक्तिगत तौर पर विधानसभा सचिव और फिर विधानसभा अध्यक्ष से मिलने गए और इस्तीफा सौंपा. अब उन्हें इस्तीफा स्वीकार करने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है. रणधीर शर्मा ने कहा कि नियमों के मुताबिक निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया जाना चाहिए.
सुक्खू सरकार ने जनहित के बड़े काम करके दिखाए- बुटेल
वहीं, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने कहा है कि आज कर्मचारी विरोधी बीजेपी के साथ खड़े हैं और बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व बीजेपी सरकार ने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया. इसके कारण हिमाचल प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक का क़र्ज़ हो चुका है.
राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आर्थिक बदहाली को ठीक करने के साथ वर्तमान प्रदेश सरकार कर्मचारियों को उनके वित्तीय लाभ दे रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने बीते 15 महीने में जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण काम पूरे करके दिखाए हैं.
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में 34 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा, औसतन 26 मिनट में हो रहा शिकायतों का समाधान