Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) में एक मात्र महिला विधायक रीना कश्यप (Reena Kashyap) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी विधायक रीना कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार व्यवस्था परिवर्तन की बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, लेकिन सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है.
विधायक रीना कश्यप ने कहा "हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण में महिलाओं की योजना का जिक्र हुआ. अभिभाषण में इंदिरा गांधी सम्मान निधि की बात कही गई, लेकिन अब तक महिलाओं को सम्मान निधि मिलना शुरू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लाहौल स्पीति की महिलाओं के साथ धोखा करने का काम किया. मुख्यमंत्री ने महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की घोषणा तो की थी, लेकिन अब तक महिलाओं के खाते में एक भी रुपया नहीं आया है."
महिलाएं करेंगी कांग्रेस का हिसाब-किताब- रीना कश्यप
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लाहौल स्पीति के अलावा अन्य जिलों की महिलाओं के साथ भी धोखा करने का काम कर रही है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पहले ही कैबिनेट में कई बड़े-बड़े फैसले लेने की बात की थी, लेकिन आज तक वह फैसला नहीं हो सके हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में महिलाओं की आवाज बुलंद करते हुए रीना कश्यप ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है. रीना कश्यप ने तंज करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में महिलाएं कांग्रेस सरकार का हिसाब-किताब पूरा कर देंगी.
रीना कश्यप ने सरकार को सुझाव दिया है कि एकल नारी योजना में महिलाओं की सहायता को 1.50 लाख से बढ़कर पांच लाख रुपये किया जाए. रीना कश्यप ने कहा कि सरकार महिलाओं के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, लेकिन वास्तव में कोई काम नहीं हो रहा है.