Himachal Politics: बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश सरकार में समन्वय की कमी और अंदरूनी कलह का मुद्दा भी उठाया. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला ऊना में मुख्यमंत्री पद मिलने का खूब शोर मचाया गया. सच है कि ऊना जिला की सभी विधानसभा सीटों पर असर भी हुआ. कांग्रेस को सत्ता मिलने पर मुकेश अग्निहोत्री मुख्यमंत्री पद मिलने का दावा करते थे. मुख्यमंत्री पद का शोर नया नहीं बल्कि 10 वर्षों से मचाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि साल 2017 में मुकेश अग्निहोत्री को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई. लोगों को उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा को और ज्यादा बल मिला. लेकिन, पिछले साल कांग्रेस को सत्ता की गद्दी मिलने पर मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री नहीं बल्कि सुखविंदर सिंह सुक्खू बने.


'ऊना जिला की जनता के साथ हुआ छलावा'


ऐसे में जिला ऊना की जनता के साथ बड़ा छलावा हो गया. गौरतलब है कि जिला ऊना में पांच विधानसभा सीट हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में चार सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री के मुख्यमंत्री नहीं बनने से ऊना में विकास कार्य पर कोई असर नहीं पड़ रहा है क्योंकि प्रदेश भर में ही काम रुके पड़े हैं. खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में काम नहीं हो रहे हैं. उनके गृह जिला की जनता खासी परेशान है.


सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर बोला हमला


कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि त्रस्त जनता आगामी लोकसभा चुनाव में जवाब देने के लिए तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि साल 2022 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कमी को लोकसभा चुनाव में दोहराया नहीं जाएगा. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अपने बूथ पर लीड तक नहीं दिलवा पाएंगे. सतपाल सिंह सत्ती एबीपी लाइव के साथ खास बातचीत कर रहे थे. 


Himachal News: 'गांधी परिवार की पर्ची से नहीं, संविधान से चलता है देश', अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना