HP Budget Session 2023: हिमाचल विधानसभा में BJP विधायकों ने ली संजय रतन की चुटकी, बोले- 'बस कीजिए! अब आप कैबिनेट मंत्री...'
Himachal Budget Session 2023: संजय रतन हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल होने की दौड़ में अग्रणी विधायकों में शामिल हैं. ऐसे में विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने उन पर चुटकी ली.
![HP Budget Session 2023: हिमाचल विधानसभा में BJP विधायकों ने ली संजय रतन की चुटकी, बोले- 'बस कीजिए! अब आप कैबिनेट मंत्री...' BJP MLAs pinched off On Congress Leader Sanjay Rattan In Assembly During Himachal Pradesh Budget Session ANN HP Budget Session 2023: हिमाचल विधानसभा में BJP विधायकों ने ली संजय रतन की चुटकी, बोले- 'बस कीजिए! अब आप कैबिनेट मंत्री...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/5f656aa24ab8b3c4ce18fd96efa697a51678898071365367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) में सदन की कार्यवाही के दौरान अक्सर दिलचस्प स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसी ही एक स्थिति उस वक्त पैदा हुई, जब विपक्ष के विधायकों ने सत्ता पक्ष के विधायक संजय रतन (Sanjay Rattan) को चुटकी लेते हुए कहा, "बस कीजिए! अब आप मंत्री बन ही जाएंगे. आज का कोटा पूरा हो गया." इस पर विधायक संजय रतन के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. दरअसल, ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र (Jwalamukhi Assembly Seat) से विधायक संजय रतन सरकार का पक्ष सदन के सामने रख रहे थे. संजय रतन लगातार विपक्ष पर हमलावर हो रहे थे. इसी दौरान बीजेपी (BJP) विधायकों ने चुटकी ली.
बीजेपी के विधायक विपिन सिंह परमार, रणधीर शर्मा और राकेश जमवाल ने हंसी-ठिठोली करते हुए कहा कि आप सरकार के पक्ष में काफी कुछ बोल चुके हैं. ऐसे में अब आप कैबिनेट मंत्री बन ही जाएंगे. गौरतलब है कि संजय रतन हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल होने की दौड़ में अग्रणी विधायकों में शामिल हैं. मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में तीन पद खाली पड़े हुए हैं. इन पदों के लिए संजय रतन का नाम भी आगे चल रहा है.
नियम-67 के तहत चल रही थी चर्चा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नियम-67 के तहत चल रही चर्चा के दौरान संजय रतन ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी, इसलिए जनता ने बीजेपी को विपक्ष में बिठा दिया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में प्रदेश सरकार के पास धन की कमी है, लेकिन पिछली बीजेपी सरकार ने एक जगह पर दो-दो एसडीएम के दफ्तर खोलने का भी काम किया. उन्होंने कहा कि आखिरी छह महीने में जो संस्थान खोले गए, वह पूरी तरह राजनीतिक फायदा लेने के लिए खोले गए. ऐसे में सरकार ने इन संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- HP Budget 2023: CM सुक्खू ने सदन में पेश किया 13,141 करोड़ का अनुपूरक बजट, मनरेगा के लिए 33 लाख रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)