Kangana Ranaut News: बजट 2024 पर लोकसभा में चर्चा के दौरान दिए गए बयान को लेकर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत ने कहा कि देश के प्रति वो जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, वो निंदाजनक है. 


अभिनेत्री कंगना रनौत ने संसद परिसर में कहा, ''राहुल जी के बारे में हम क्या कहें? उनके बयान का कोई तुक नहीं है और न कोई ढंग है. न उनकी बातें हमें समझ आती है. वो कहते हैं देश का हलवा बट रहा है और सब खा रहे हैं. उनकी दादी ने भी कई बजट बनाए हैं, उनको हलवा कहना... ये अच्छी बात नहीं है.''


कंगना ने पंडित जवाहरलाल नेहरू का किया जिक्र


कंगना ने कहा, ''अनुराग ठाकुर (बीजेपी सांसद) ने भी कहा कि इनकी (कांग्रेस) मानसिकता है देश का बंटवारा करके खाना. नेहरू के समय से ये चल रहा है. आप नेता हैं तो देश की सेवा के लिए बने हैं. उनका बयान निंदाजनक है.''


बता दें कि 29 जुलाई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान जाति जनगणना की मांग की. इस दौरान उन्होंने हलवा सेरिमनी का जिक्र कर कहा कि तस्वीर में दिख रहे एक भी लोग पिछड़ी जातियों से नहीं हैं. 


जाति जनगणना पर वार-पलटवार


इसके बाद जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. उनके इस बयान को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने अनुराग ठाकुर से माफी की मांग की. 


अनुराग ठाकुर के 'जाति' संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए. आप मुझे जितना चाहें अपमानित कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे.


Himachal Cloudburst: रामपुर में बादल फटने के बाद टनल में फंसे लोगों का रेस्क्यू, भयानक रात की सुनाई आपबीती