JP Nadda Himachal Tour: हिमाचल प्रदेश इन दिनों त्रासदी से गुजर रहा है. बीते दिनों प्रदेश में हुई बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा 20 अगस्त यानी कल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे भारी बारिश बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. नड्डा प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे. जगत प्रकाश नड्डा का सिरमौर शिमला और बिलासपुर जाने का कार्यक्रम है. यहां वे आपदा प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे.


जगत प्रकाश नड्डा का कार्यक्रम


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सुबह नौ बजे पांवटा साहिब पहुंचेंगे. इसके बाद में सड़क मार्ग से होते हुए 9:35 पर सिरमौरी ताल और कच्ची ढांक जाएंगे. यहां सिरमौरी ताल में बादल फटने से प्रभावित हुए इलाके का दौरा करेंगे. इस हादसे में पांच लोगों की जान गई है. यहां जगत प्रकाश नेता प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद जगत प्रकाश नेता का सुबह 11:20 पर शिमला पहुंचने का कार्यक्रम है. यहां वे समरहिल की शिव बावड़ी के घटना स्थल का दौरा करेंगे. इस जगह अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं. जगत प्रकाश नेता दिवंगत लोगों के परिवार से भी मुलाकात करेंगे.


अपने गृह जिला बिलासपुर भी जाएंगे नड्डा


दोपहर एक बजे जगत प्रकाश नड्डा शिमला की होटल पीटर हॉफ में राहत एवं बचाव कार्य को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद जगत प्रकाश नेता का अपने गृह जिला बिलासपुर जाने का कार्यक्रम है. यहां भी बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है. जगत प्रकाश नड्डा यहां भी अपने इलाके के लोगों से मुलाकात करेंगे. साथ ही राहत और बचाव कार्य के साथ पुनर्वास कार्यक्रमों की भी समीक्षा करेंगे. जगत प्रकाश नड्डा भारतीय जनता पार्टी का बड़ा चेहरा हैं. प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है. नड्डा के हिमाचल दौरे से प्रदेश सरकार को आर्थिक मदद की उम्मीद भी जगी है. इससे पहले जगत प्रकाश नड्डा जुलाई महीने में मंडी और कुल्लू-मनाली के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए भी पहुंचे थे.