JP Nadda Himachal Visit: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल दौरे के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में नया जोश नजर आ रहा है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जगत प्रकाश नड्डा के इस दौरे को बेहतरीन बताया. साथ ही उन्होंने नड्डा के इस दौरे को सुक्खू सरकार को हिला देने वाला भी करार दिया. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिस तरह सोलन, सिरमौर शिमला और महासू की जनता जगत प्रकाश नड्डा के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची, उससे कार्यकर्ताओं का उत्साह साफ तौर पर नजर आ रहा है.
नड्डा के दौरे से बौखलाई सरकार- बिंदल
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि अब हिमाचल की फिजाएं और हवाएं बदल रही हैं. जगत प्रकाश नड्डा के दौरे से हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक वातावरण में बड़ा बदलाव आया है. बीजेपी साल 2014 और साल 2019 की तरह ही साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी चारों सीट जीतने जा रही है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार बौखला गई है और बौखलाहट के कारण सरकार के मंत्री निंदनीय बयानबाजी कर रहे हैं. बिंदल ने कहा कि सरकार जनता के सामने झूठ बोलने का काम कर रही है.
'केंद्र सरकार के खिलाफ झूठा माहौल खड़ा करने की कोशिश'
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद प्रदेश जिस दर्द में था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा. हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से 1 हजार 782 करोड़ रुपए की मदद भेजी गई. इसके अलावा 11 हजार मकान को बनाने की स्वीकृति भी दी गई. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार केवल केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र के खिलाफ गलत और झूठा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जनता सब कुछ समझती है और राज्य सरकार की असलियत को अच्छे से जानती है.
ये भी पढ़ें: Himachal News: दिल्ली से लौटे CM सुक्खू, नाहन को 219 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की दी सौगात