Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव के लिए BJP ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, इन 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
BJP News: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. प्रदेश की विधानसभा में 68 सीटें हैं. बीजेपी अपने 62 उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर चुकी है.
Himachal Pradesh Election 2022: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी. इसमें छह उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने 19 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 62 उम्मीदवारों के नाम घोषणा की थी. हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 68 सीटें हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम दूसरी लिस्ट में भी नहीं है. इससे अब यह साफ हो गया है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.
किसे कहां से मिला है टिकट
दूसरी सूची में बीजेपी ने देहरा सीट से रमेश धवाला को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बडसर से माया शर्मा, हरोली से प्रोफेसर रामकुमार, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रामपुर सीट से कौल नेगी को टिकट दिया गया है.बीजेपी अपने 62 उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर चुकी है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव एक चरण में कराया जाएगा. इसकी अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी कर दी गई. नामांकन पत्र दाखिल करने का काम 25 अक्टूबर तक होगा. मतदान 12 नवंबर को कराया जाएगा और मतगणना का काम आठ दिसंबर को होगा.
बीजेपी की पहली सूची
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में 19 नए चेहरे शामिल थे. ये उम्मीदवार पहली बार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी की पहली सूची में पांच डॉक्टर और एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) के नाम शामिल थे. बीजेपी ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज को भरमौर, एलोपैथिक डॉक्टर राजेश कश्यप और डॉक्टर अनिल धीमान को सोलन और भोरंज, आयुर्वेदिक चिकित्सक राजीव सैजल को कसौली और राजीव बिंदल को नाहन से टिकट दिया है. रिटायर आईएएस अधिकारी जेआर कटवाल को झंडूता से टिकट दिया गया है. बीजेपी की पहली सूची में पांच महिलाओं के नाम हैं. कैबिनेट मंत्री सरवीन चौधरी शाहपुर सीट से दोबारा मैदान में हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज से उम्मीदवार होंगे.
वहीं विधायक रीना कश्यप पच्छाद से और रीता धीमान इंदौरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार बनाई गई हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने पहली सूची में एक मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर समेत 11 विधायकों के टिकट काट दिए थे. वहीं दो मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र बदल दिए गए हैं.