Himachal Budget Session News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का आगाज हुआ. अब दो दिन तक राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इस चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष के सदस्यों को सदन में बोलने का मौका मिलेगा. जहां एक तरफ सत्तापक्ष के सदस्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे. वहीं, विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को बैक फुट पर धकेलने की कोशिश करेगी. भारतीय जनता पार्टी विधायक दल ने इसको लेकर बुधवार को बैठक भी की है.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण पर क्रमवार विपक्ष के सदस्य अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में विधायकों के बोलने का क्रम तय हो गया है. गुरुवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले 10 बजे विधायक दल की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक सरकार की सच्चाई सदन के समक्ष रखेंगे. हर रोज सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.
सरकार की विफलताओं को करेंगे उजागर
भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर सदन में सरकार को घेरेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से कर्मचारी वर्ग पूरी तरह पीड़ित है. हर वर्ग को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सुक्खू सरकार की एक साल में ही स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बड़ी-बड़ी बातें तो कर रही है, लेकिन वास्तव में सच्चाई कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक जोर-शोर से आम जनता की आवाज सदन में उठाएंगे.
विपक्ष के हर सवाल का देंगे जवाब
हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि विपक्ष के हर सवाल का माकूल जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन में नारेबाजी करने और वॉक आउट की मंशा से न आए. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष आम जनता के मुद्दे सदन में आकर उठाएगा, तो सरकार हर सवाल का जवाब देगी. उन्होंने विपक्ष से सदन की कार्यवाही के दौरान सकारात्मक भूमिका निभाने का अनुरोध किया है.
Rajya Sabha Elections: अब गुजरात से राज्यसभा पहुंचेंगे जेपी नड्डा, CM सुक्खू ने भी दी बधाई