'निकम्मी-निठली है सुक्खू सरकार, मना रही जश्न-ए-बर्बादी', BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया का निशाना
Himachal News: बीजेपी के गौरव भाटिया ने सुक्खू सरकार को 'निकम्मा' करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कानून-व्यवस्था खराब है और मुख्यमंत्री संस्थानों को बंद कर रहे हैं.
Himachal Pradesh Politics: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शिमला पहुंचकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर जोरदार निशाना साधा. शिमला में प्रेसवार्ता कर भाटिया ने सुक्खू सरकार को निकम्मी और निठली सरकार करार दे दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार दो साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन यह जश्न नहीं बल्कि जश्न-ए-बर्बादी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को यह जानने का हक है कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद क्या किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पस्त है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह मस्त हैं. गौरव भाटिया ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने डबल इंजन सरकार की बात की, जबकि कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे किए.
गौरव भाटिया का गांधी परिवार पर तंज
गौरव भाटिया ने तंज करते हुए कहा कि गांधी परिवार की हर जगह भ्रष्टाचार की गारंटी होती है. साथ ही यह भी गारंटी होती है कि अर्थव्यवस्था को कैसे खराब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की स्थिति यह है कि कर्मचारियों का वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों का वेतन वक्त पर नहीं मिल रहा है. गौरव भाटिया ने कहा कि एक तरफ आर्थिक बदहाली की बात की जाती है और दूसरी तरफ अपनों का मुख्यमंत्री पूरा ध्यान रखते हैं. अपने चहेतों को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट रैंक बांटते हैं. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री के करीब है, उन्हें किसी तरह की कोई कमी नहीं हो रही है. लेकिन, राज्य की जनता के लिए सरकार के पास कुछ भी नहीं है.
'जनहित भुलाकर काम कर रही सुक्खू सरकार'
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पूछा कि आखिर हिमाचल प्रदेश में यह कैसा बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के खिलाफ यह बदलाव हुआ है. सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने संस्थान बंद करने का काम किया. इसके साथ ही हिमकेयर योजना को भी बंद कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि तत्कालीन जयराम सरकार के वक्त शुरू की गई ऐसी तमाम योजनाओं को सरकार ने बंद करने का काम किया, जिससे जनता का सीधा फायदा हो रहा था. उन्होंने कहा कि आज जनता पूछ रही है कि आखिर यह संस्थान और यह योजनाएं क्यों बंद की गई. साथ ही यह भी पूछा जा रहा है की बर्बादी का जश्न क्यों मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इन सवालों का जवाब देना चाहिए.
'हिमाचल की जनता को भी ठग रही बीजेपी'
गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा और वहां की जनता ने जवाब दिया. अब कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल आकर कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहले ही कैबिनेट की बैठक में एक लाख नौकरियां दी जाएंगे, लेकिन आज जनता पूछ रही है कि एक लाख नौकरियां कहां हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हर मोर्चे पर विफल रहे हैं. सरकार ने सत्ता में आने के बाद महिलाओं को भी ठगा.
गौरव भाटिया ने तंज करते हुए कहा कि सरकार 'क्राइम मास्टर गोगो' की तरह हो गई है. वह कहती है कि वह आए हैं, तो कुछ न कुछ लेकर जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो भी गारंटी जनता को दी थी, उन्हें पूरा नहीं किया गया है. जिन गारंटी को पूरा किया जा रहा है, वह शर्तों के साथ पूरी की जा रही हैं. सत्ता में आने से पहले ऐसी कोई बात नहीं की गई थी.
गौरव भाटिया ने कहा कि जब कांग्रेस ने जनता को गारंटी दी थी, तब यह बताना चाहिए था कि इस गारंटी को पूरा करने में शर्तें लगाई जाएगी. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में जनता परेशान हो रही है और सरकार बर्बादी का जश्न मना रही है, जिसकी वह अधिकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: शिमला में गवर्नर-CM की टीम लगाएगी चौके-छक्के, जज भी कोर्ट छोड़ क्रिकेट पिच पर दिखाएंगे दम