Himachal: CM सुक्खू की फिसली जुबान, धुर विरोधी राजेंद्र राणा बोले- 'जुबां पर आई दिल की बात'
By-election in Himachal: सुजानपुर में प्रचार के दौरान CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की जुबान फिसल गई. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत राणा की जगह बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा के लिए वोट मांग लिए.
By-election in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर में जनसभा की. मुख्यमंत्री बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर जमकर बरसे. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे तो उनकी जुबान फिसल गई. अपने भाषण में सीएम ने जनता से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा के पक्ष में वोट करने की अपील कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के धुर विरोधी और बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने इसको लेकर सीएम सुक्खू पर चुटकी ली है. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. जहां उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा के पक्ष में प्रचार करना था, लेकिन सीएम ने भरे मंच से जनता से राजेंद्र राणा को जीताने की अपील कर दी.
दिल की बात जुबां पर आई
— Rajinder Rana (@Rajinderrana999) May 17, 2024
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने सुजानपुर की जनता को मेरे पक्ष में वोट डालने के लिए जो अपील की है उसका मैं सहृदय धन्यवाद करता हूं और मुख्यमंत्री जी के सामने सुजानपुर की जनता ने हाथ उठाकर अपना जो विश्वास मुझ में दिखाया उसके लिए आभारी हूं। pic.twitter.com/AIAOOJfPSk
वीडियो से साफ है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से कहा, "आप सभी हाथ खड़े करके बताइए कि 1 जून को राजेंद्र राणा के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालेंगे".
'राजेंद्र राणा जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति की'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे हैं. पूर्व बीजेपी की राजनीतिक मंडी में बिके हैं. 14 महीने में वह जनता के काम नहीं, सिरमौर के नैनाटिक्कर स्थित अपनी पार्टनरशिप वाले क्रशर की एनवायरमेंट क्लीयरेंस और अपने राजगढ़ के होटल की सड़क बनवाने के लिए मेरे पास आते थे. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हराया गया. धूमल चुनाव हार गए और पूर्व भाजपा सरकार में हमीरपुर जिला को अधिमान नहीं मिला.
दर-दर भटक रहे 'बिकाऊ' विधायक- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बिकाऊ विधायक से जनता यह पूछे कि वह बिकने के बाद एक महीने तक घर और सुजानपुर की जनता से मिलने क्यों नहीं आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिकाऊ विधायक इसलिए दर-दर भटक रहे थे, क्योंकि सरकार गिराने के नाम पर उन्होंने भाजपा नेताओं से तीसरी क़िस्त लेनी थी. सुजानपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन रणजीत ने न तो क्रशर लगाना है, न भू माफिया बनना है. उन्होंने केवल और केवल समस्याओं को ढूंढकर उनका हल करवाना है. कैप्टन ने सेना में रहते सीना ठोककर देश की सरहद पर दुश्मन की गोली का सामना किया है. वह ईमानदार हैं और गरीब घर से होने के कारण जनता के दर्द व उनकी समस्याओं को जानते हैं.
CM सुक्खू का राजेंद्र राणा पर निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजेंद्र राणा के मन में सेवा का भाव नहीं है, जिस संस्था के नाम पर वह सेवा का ढोंग करते हैं, उसके लिए सारा पैसा बद्दी व लुधियाना से आता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजेंद्र राणा ने अपनी नैतिकता को बेचा. उन्हें सम्मान नहीं, भाजपा की सामान से भरा अटैची चाहिए था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है. यह लड़ाई आपकी है, आपके वोट को बचाने की है. दागदार और बेदाग के बीच है. बिकने वाले सच्चे सेवक नहीं हो सकते. बेईमान बार-बार आकर झूठे वादे करेगा, लेकिन उनकी बात में नहीं आना है. सरकार साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सुजानपुर की तकदीर और तस्वीर बदल दी जाएगी.