Himachal BJP Suspended Four Leaders: हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शुक्रवार को पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के चार सदस्यों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया. निलंबित सदस्यों में सोलन जिले के नालागढ़ से टेकचंद चंदेल (Tekchand Chandel), आनी से अनु ठाकुर (Anu Thakhur) और महेंद्र ठाकुर (Mahendra Thakur) और कुल्लू जिले के बंजार से बालक राम (Balak Ram) शामिल हैं. सुरेश कश्यप ने एक बयान में कहा कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है. किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


सुरेश कश्यप ने कहा कि अभी प्रत्येक स्तर पर समीक्षा चल रही है और आने वाले समय में और निष्कासन भी हो सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले साल हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार को सामना करना पड़ा था. साथ ही सत्ता से हाथ धोना पड़ा था. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 68 सीटों में कांग्रेस को 40, जबकि बीजेपी को 25 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं अन्य के खाते में 3 सीटें गई थीं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में हुए टिकट बंटवारे को लेकर भी बीजेपी के कई नेताओं ने बागी तेवर अपना लिए थे. पार्टी को इसका भी नुकसान हुआ था.


सुक्खू सरकार पर सुरेश कश्यप ने बोला हमला


इस बीच हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बदला-बदली की भावना से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से प्रदेश में 619 कार्यालयों को बंद कर दिया गया, डीजल पर 3 रुपये वैट बढ़ाकर महंगाई का बोझ आम जनता पर डाला गया. साथ ही खाने के तेल के दामों में भी बढ़ोतरी की गई.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News : जल शक्ति विभाग के वाटर गार्ड का जज्बा, चार फीट बर्फ में तीन किलोमीटर पैदल चल 300 घरों में बहाल की पानी सप्लाई