Interim Budget 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार का यह आखिरी बजट है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत आज हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही भारत दसवीं बड़ी अर्थव्यवस्था से अब पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.
'मोदी सरकार ही पेश करेगी पूर्ण बजट'
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2029 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्था होगी. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से जारी अंतरिम बजट की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस अंतरिम बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. जयराम ठाकुर ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कहा कि जुलाई में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ही पूर्ण बजट भी पेश करेगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बजट से देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे.
'10 साल का कार्यकाल रहा ऐतिहासिक'
जयराम ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ऐसे सपने पूरे हुए हैं, जिसके बारे में लोग सिर्फ सोच ही पा रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हुआ. इसके अलावा भव्य राम मंदिर का निर्माण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही हुआ है." उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए, उन्हें पूरे करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत तेजी से विकास कर रहा है. 10 साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा. उन्होंने कहा कि 10 साल के छोटे से कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकलने का काम किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में किसान, युवा, महिला और गरीब का विशेष ध्यान रखा गया है.
सुक्खू सरकार पर भी साधा निशाना
वहीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का 13 महीने का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है. इस छोटे से कार्यकाल में ही हर वर्ग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार तो बना ली, लेकिन अब कांग्रेस सरकार अपने वादे पूरे करने में नाकाम है. उन्होंने कहा कि आज हर कोई परेशान हो गया है. बड़े-बड़े उद्योगपति यहां उद्योग छोड़कर जा रहे हैं. इसके अलावा बेरोजगार भी लगातार रोजगार हासिल करने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार को पूरी तरह संवेदनहीन करार दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह विफल है.
ये भी पढ़ें
Watch: बर्फ की चादर से ढका लाहौल स्पीति, यातायात बाधित, स्कूल-कॉलेज में 3 फरवरी तक छुट्टी