'केंद्र सरकार का बजट दूरदर्शी, हर वर्ग का रखा ध्यान', पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की तारीफ
Himachal News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट को दूरदर्शी बताया. CM सुक्खू ने बजट को अवसरवादी और निराशाजनक करार दिया.

Union Budget 2025-26: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी ) को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. यह लगातार आठवीं बार है, जब निर्मला सीतारमण ने बतौर वित्त मंत्री यह बजट पेश किया है. जहां एक तरफ बजट पेश होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. वहीं, आम लोगों की भी बजट के बारे में अलग-अलग राय है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से बजट को दूरदर्शी करार दिया गया है.
केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर?
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बजट-2025 प्रस्तुत कर विकसित, आत्मनिर्भर एवं हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत का मार्ग प्रशस्त किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में किसान, गरीब, ग्रामीण, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation, Investment सहित हर वर्ग एवं क्षेत्र के उत्थान हेतु महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इस दूरदर्शी, सराहनीय एवं स्वागत योग्य बजट प्रस्तुत करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री एवं केंद्र सरकार का देवभूमि हिमाचल की ओर से हार्दिक आभार-अभिनंदन''.
CM सुक्खू ने बजट को बताया था निराशाजनक
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बजट को अवसरवादी और निराशाजनक करार दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस बजट में गरीबी और महंगाई की कोई बात नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है. ऐसे में यह बजट निराशाजनक है.
हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए इससे संबंधित कठिन शर्तें राज्य के अनुकूल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि एसटी क्षतिपूर्ति को समाप्त करने की वजह से हिमाचल प्रदेश मुश्किल वित्तीय स्थिति को झेल रहा है.
ये भी पढ़ें: 'केंद्र सरकार का बजट अवसरवादी, झलक रही असमानता', CM सुक्खू बोले- गरीबी-महंगाई की बात ही नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

