Himachal: सुक्खू सरकार के इस फैसले से अब हिमाचल में मंहगा हो जाएगा घर बनाना, पढ़ें पूरी जानकारी
Shimla News: हिमाचल में अब घर बनाना और भी महंगा होने वाला है. आपदा के बीच हिमाचल सरकार ने प्रदेश की जनता को महंगाई का दूसरा झटका दिया है.
![Himachal: सुक्खू सरकार के इस फैसले से अब हिमाचल में मंहगा हो जाएगा घर बनाना, पढ़ें पूरी जानकारी building house will be expensive Himachal government increased the price of cement Himachal: सुक्खू सरकार के इस फैसले से अब हिमाचल में मंहगा हो जाएगा घर बनाना, पढ़ें पूरी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/2d27ee5587aa7dc296f6f4557c7e34f01685459459331129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukhu Government increases Cement Rates: जुलाई-अगस्त महीने में हुई बारिश ने पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में जमकर तबाही मचाई. इस तबाही के डरावने मंजर से हिमाचल उबरने की कोशिश कर रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने आम जनता को करारा झटका दे दिया है. यह झटका सीमेंट के बैग पर चार रुपए टैक्स बढ़ोतरी का है. जिस 50 किलो के सीमेंट बैग पर पहले 7 रुपए 50 पैसे टैक्स लगता था. उस बैग पर अब टैक्स बढ़ाकर 11 रुपए 50 पैसे कर दिया गया है. आबकारी एवं कराधान विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
आम जनता को सुक्खू सरकार का झटका
हिमाचल प्रदेश सरकार के इस फैसले से निर्माण लागत बढ़ जाएगी और जो लोग अपने घरों का निर्माण कर रहे हैं, उन पर इसका बोझ पड़ेगा. इससे पहले जुलाई महीने में भी आपदा के वक्त ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डीजल पर तीन रूपए वैट बढ़ा दिया था. आपदा के बीच तीन महीने के छोटे से अंतराल में ही सरकार ने आम जनता को दूसरा झटका देने का काम किया है. गौरतलब है कि सत्ता में आते ही सरकार कांग्रेस सरकार ने तीन रूपए वैट पहले भी बढ़ा दिया था. अब तक सुक्खू सरकार की ओर से कुल-मिलाकर डीजल पर छह रुपए वैट बढ़ाया जा चुका है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की पहली बैठक भी दोपहर दो से शुरू होने वाली है. इस बैठक में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी में है.
क्यों बढ़ाया गया है सीमेंट बैग पर टैक्स?
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार लगातार यह मांग कर रही है कि हिमाचल में आई आपदा को केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा घोषित करे. राज्य सरकार पहले भी कई बार आर्थिक संसाधन न होने की दुहाई दे चुकी है. पहले भी जब डीजल पर वैट में बढ़ोतरी की गई थी. उस समय भी प्रदेश के आर्थिक हालत ठीक न होने की बात कही गई थी. अब एक बार फिर सरकार ने जब सीमेंट बैग पर टैक्स में बढ़ोतरी की है, तो इसके पीछे भी आर्थिक तंगी को ही वजह बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Himachal Politics: विपक्ष के हमलों के बीच कांग्रेस की अहम बैठक, सवालों का जवाब देने के लिए तैयार होगी रणनीति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)