Watch: फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर पलटी बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
Bus Accident : मनाली से दिल्ली जा रही एक बस मंगलवार को बीच सड़क पर पलट गई. हिमाचल पथ परिवहन निगम की ये बस दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हुई लेकिन गनीमत है कि बस में बैठे 30 सवारी बाल-बाल बच गए.
![Watch: फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर पलटी बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान Bus Accident near Manali overturned in film style passengers narrowly survived ANN Watch: फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर पलटी बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/3030f8757421b533657d75b112040d861680626537459129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manali Bus Accident Viral Video: मनाली से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस मंगलवार को फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर पलट गई. हादसा दोपहर के वक्त मनाली के 15 मील के नजदीक हुआ. राहत की बात यह रही कि बस के पलटने के बावजूद कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. बस चालक समेत कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. हादसे के वक्त एचआरटीसी बस में 30 यात्री सवार थे.
सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई तस्वीर
पास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई तस्वीर में नजर आ रहा है कि एचआरटीसी बस सरपट दौड़ती हुई सड़क पर जा रही है. तभी अचानक बस बीच सड़क पर पलट गई. संभव है कि सड़क गीली होने की वजह से भी बस पलट गई हो. हालांकि अभी तक बस पलटने के कारणों के आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बिलासपुर डिपो की यह बस दिल्ली जा रही थी.
टल गया बड़ा हादसा
गौरतलब है कि अप्रैल महीने के पहले हफ्ते की शुरुआत से ही हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा मध्यम और निचले इलाकों में बारिश का दौर भी जारी है. बर्फबारी और बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई है. ऐसे में संभव है कि यह हादसा सड़क पर फिसलन और तेज रफ्तार की वजह से हुआ हो. इससे पहले ही जिला प्रशासन अपने स्तर पर लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर चुका हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि कि बड़े हादसे के बावजूद किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई. जिस तरह बीच सड़क पर बस पलटी थी उससे बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें :-Himachal Weather: हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का येलो अलर्ट जारी, 12 सड़कों और 3 नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)