Himachal Pradesh By Election Results: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगाया है. यहां की देहरा और नालागढ़ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. वहीं हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा ने जीत हासिल की है. देहरा में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने 9 हजार 399 वोटों से बीजेपी के होशियार सिंह को हराया है.


वहीं नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को चुनाव हराया है. हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा ने 1433 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को चुनाव हराया है.


क्या बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू?


उपचुनाव रिजल्ट पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता ने बीजेपी की साजिश को जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ''हिमाचल में 2022 के चुनाव में जनता ने हमें 40 सीटें दी थी. अब एक बार फिर दोबारा 50 सीटें जनता ने दे दी है. जनता ने तय किया है. जिस प्रकार की राजनीति हिमाचल में हुई, उसका जवाब जनता ने दे दिया है. ये संदेश भी है कि तोड़-फोड़ न करें. तीन विधायक जो थे, उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं थी. इसमें से दो विधायक हार गए, एक पर हम थोड़े वोटों से पीछे रहे. उन्हें (निर्दलीय) कांग्रेस के साथ नहीं रहना था, बीजेपी के साथ चले जाते निर्दलीय थे, लेकिन इस्तीफा क्यों दिया.''


पत्नी की जीत पर बयान


सुक्खू ने पत्नी की जीत पर कहा, ''देहरा में 25 साल से कांग्रेस नहीं जीती. जब कोई सीएम अपने परिवार को चुनाव लड़ाता है तो उसकी साख की बात होती है. बीजेपी ने पूरा जोड़ लगाया. लेकिन देहरा की जनता ने विवेक से फैसला लिया और कमलेश ठाकुर को जिताया. मेरी पत्नी को भी नहीं पता था कि उन्हें चुनाव लड़ना है. हमें हाई कमान ने कहा कि कमलेश ठाकुर लड़ें. सरकार के लिए एक-एक सीट जीतना जरूरी था. बीजेपी ने जनता को ठगा है. यहां चुनाव करवाया गया, हम बीजेपी के गढ़ में जीते हैं.''


Dehra Bypoll Result 2024: देहरा से CM सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की जीत, बीजेपी के होशियार सिंह को हराया