Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ही बयानबाजी करते हैं, उनके पास कोई काम नहीं है. जनता ने उन्हें पांच साल के लिए घर पर बैठाया है. इसके बाद आने वाले पांच साल भी वे घर पर ही बैठे रहेंगे. ऐसे में वे आधारहीन और तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा अपनी सरकार रहते हुए तो जयराम ठाकुर ने अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की.


‘कांग्रेस सरकार एकजुट है’ 
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार एकजुट है और अवैध निर्माणों पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई होगी. कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बेहतरीन काम कर रही है. मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने किसी मंत्री के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया. पूरी सरकार एकजुट है और इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. 


क्या है पूरा मामला? 
हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की बात कही थी. इसके बाद विवाद हुआ तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने विक्रमादित्य सिंह के बयान से किनारा कर लिया था. इस बयान को विक्रमादित्य सिंह का व्यक्तिगत बयान बताया गया था. कांग्रेस के केंद्रीय आलाकमान से भी विक्रमादित्य सिंह को इस तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी गई.


संजय अवस्थी ने बयान को बताया था व्यक्तिगत
लोक निर्माण विभाग के ही मुख्य संसदीय सचिव और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी माने जाने वाले संजय अवस्थी ने भी इसे विक्रमादित्य सिंह की व्यक्तिगत टिप्पणी करार दिया था. साथ ही यह भी कहा था कि जब जिम्मेदारी बड़ी हो, तो ऐसी बयानबाजी भी सोच-समझकर करनी चाहिए. इसके बाद ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की एकजुटता और आपसी तालमेल पर सवाल खड़े किए थे. इसी पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पलटवार किया है.


यह भी पढ़ें: नेम प्लेट विवाद: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जानें क्या कहा?