Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) पर निशाना साधा है. तीन राज्यों में बीजेपी (BJP) की जीत के बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बेवजह ही खुश हो रहे हैं. उन्हें अपने राज्य के परिणाम पर ध्यान देना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एक साल पहले ही प्रदेश की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर भेजा है.


विक्रमादित्य सिंह ने कहा की जयराम ठाकुर बेगानी शादी में नाच रहे हैं. उन्हें जहां मौका मिलता है, वे नाटी करने लग जाते हैं. लोक निर्माण मंत्री ने तंज करते हुए कहा कि यूं ही जयराम ठाकुर को नाटी किंग नहीं कहा जाता. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर को मुद्दों पर सरकार का विरोध करना चाहिए. वे खुद भी इसका स्वागत करेंगे.



'बेबुनियाद बयानबाजी न करें जयराम ठाकुर'
 
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सोमवार को जयराम ठाकुर ने अपने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए कथित महादेव ऐप घोटाले से हिमाचल चुनाव की फंडिंग हुई. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को तथ्यहीन बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. केंद्र सरकार के पास सभी जांच एजेंसियां हैं. वे ईडी और सीबीआई से इसकी जांच करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को अपने पद की भी गरिमा रखनी चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब आपदा आई, तब सरकार का साथ देने की बजाय बीजेपी राजनीति करने में व्यस्त रही.


बीजेपी का विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार


वहीं, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता चेतन बरागटा ने कहा कि विक्रमदित्य सिंह का यह बयान निंदनीय है. नाटी हमारी सांस्कृतिक पहचान और विरासत है. हर शुभ कार्य के दौरान नाटी डाली जाती है. जिस जिला से विक्रमादित्य सिंह संबंध रखते हैं, वहां तो नाटी का और भी ज्यादा महत्व है. विक्रमादित्य सिंह को बताना चाहिए कि आखिर उन्हें पारंपरिक नाटी से दिक्कत क्या है? चेतन बरागटा ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को जयराम ठाकुर की नाटी की चिंता छोड़ उस डांस पर ध्यान देना चाहिए, जो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होली लॉज को करवा रहे हैं. चेतन बरागटा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होली लॉज को ऐसा डांस करवा रहे हैं, जिसके स्टेप भी विक्रमादित्य सिंह पकड़ नहीं पा रहे.


ये भी पढ़ें- Himachal Politics: हिमाचल के पूर्व CM जयराम ठाकुर पर CPS संजय अवस्थी का पलटवार, पूछा- 'आपदा में आपने क्या किया?'